वाराणसी में राहुल के जन्मदिन पर इंडिया गठबंधन ने किया खिचड़ी का वितरण
इंडिया गठबंधन की ओर से आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन दशाश्वमेध स्थित खिचड़िया बाबा पर गरीबों में खिचड़ी वितरण कर मनाया गया. इस अवसर पर ईश्वर से कामना की गई की हम सबके नेता राहुल गांधी को दीर्घायु प्रदान करें.
राहुल के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. जननेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के विचारों को आत्मसात करने और भारत को मजबूत करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से संविधान और आरक्षण पर खतरे की घंटी बज रही थी, ऐसे कठिन समय में राहुल गांधी ने पूरे भारत की यात्रा अपने कदमों से कर यह पूरे देश को संविधान के प्रति, देश के प्रति आगाह किया. यह उनके कठिन प्रयासों का ही प्रतिफल है कि आज भारत का संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र की जड़े और अधिक मजबूत हुई. हम सबको उनके प्रयासों को और अधिक ताकत देनी होगी ताकि 2027 का चुनाव में हम उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बना सकें.
आज के कार्यक्रम का संयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मनीष मोरोलिया ने किया. इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश ओझा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश शंकर पांडेय, ब्रह्म दत्त त्रिपाठी ,आकाश त्रिपाठी ,आकाश मेहरोत्रा,विवेक यादव ,नरसिंह दास वर्मा , समाजवादी पार्टी के सचिव रवि यादव, वार्ड अध्यक्ष दीपक यादव , कृष्णा दीक्षित, आकाश प्रसाद , रमेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Also Read: Varanasi: ट्रेन के इंजन पर चढ़ा बुजुर्ग करंट से झुलसा, हालत गंभीर
पीड़ितों को न्याय दिलाकर रहूंगा – अजय राय
पिछले दिनों वाराणसी के बेनीपुर गांव ( महेश पट्टी) में गरीब किसान मुन्नीलाल मौर्य और उनके समूचे परिवार जिनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, को बेरहमी पीटा गया. इस लोमहर्षक घटना में मुन्नीलाल मौर्य की मौत भी हो गई, जबकि उनके घर के अन्य सदस्यों को गंभीर चोटे आई हैं. आरोप है कि पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. अगर समय रहते पुलिस सक्रिय हुई होती तो आज मुन्नीलाल जी की जान नहीं गई होती. इसकी जानकारी मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज पीड़ित परिजनों से मिले.
उन्होंने कहा कि पूरी सहानुभूति पीड़ितों के साथ है. मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपराधी चाहे कितने ही सत्ता पोषित क्यों न हों, पीड़ित परिवार को न्याय मिले. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्री राजीव गौतम, जिला उपाध्यक्ष श्री राजूराम, जिला महासचिव डॉक्टर एच एन सिंह, आराजी लाइन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मौर्य आदि उपस्थित रहे.