कमल हासन का विवादित बयान – आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था
मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला ‘आतंकवादी हिन्दू’ था। वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले, नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे।
इसके साथ ही हिंदू आतंकवाद पर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं ।
उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’
विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे कमल-
महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आये हैं ।
एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने कहा कि सभी अच्छे भारतीयों की सच्ची इच्छा यही है कि हमारे झंडे के तीनों रंग बरकरार रहें और वे हैं। मैं एक अच्छा भारतीय हूं और मैं अपनी छाती पीट कर यह कह सकता हूं।
बता दें कि 19 मई को होने वाले 4 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। हासन की पार्टी एमएनएम ने यहां एस मोहनराज को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें: तूतीकोरिन : पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, धारा 144 लागू
यह भी पढ़ें: उलझती जा रही है श्रीदेवी की मौत की गुत्थी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)