IND vs ZIM: सीरीज जीतने के बाद इस खिलाडी को मिला फील्डर ऑफ दी सीरीज अवार्ड…
भारत ने कई दिग्गजों के संन्यास के बाद भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच मैचों की टी- 20 सीरीज में 4-1 से जीत के बाद एक नई सुखद शुरुआत की. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कमान संभालने वाले शुभमन गिल की सेना ने 4-1 से सीरीज जीती. इतना ही नहीं टी- 20 विश्वकप के बाद भले ही टीम का कोचिंग सेटअप बदल गया हो. टीम में युवा खिलाड़ी हों, लेकिन फील्डर ऑफ दी सीरीज की प्रथा अब भी जारी है.
BCCI ने शेयर किया वीडियो…
बता दें कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कंट्रोल ने सोशल मीडिया में ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सीरीज के लिए फील्डिंग कोच सुभादीप घोष मेडल के विजेता की घोषणा करते हैं. इससे पहले वह पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप का वीडियो खिलाडियों को दिखाते हैं.
क्या बोले टी- दिलीप ?…
BCCI के द्वारा जारी किए गए वीडियो में टी- दिलीप कह रहे है कि हमेशा से भारतीय खिलाडियों की फील्डिंग सर्वोपरि रही है. यह खेल का ऐसा पहलू है, जहां हमने वर्षों से उच्च मानक स्थापित किए हैं. हमे हमेशा इस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए लक्ष्य रखना चाहिए. हम फील्डिंग मेडल की परंपरा से वाकिफ है. यह मेडल उस खिलाडी को दिया जाता है जो अपनी फील्डिंग से खेल में प्रभाव डालता है.
इस खिलाड़ी को मिला अवार्ड…
वहीं, दूसरी तरफ घोष ने सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाडियों की जमकर तारीफ की और कहा कि खिलाडियों ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार फील्डिंग की है. इसके बाद उन्होंने फील्डिंग ऑफ़ दी सीरीज में टीम के बेस्ट फिनिशर में शुमार हो रहे रिंकू सिंह का नाम लिया और टीम के कोच VVS laxman ने रिंकू सिंह को मेडल दिया. इसके बाद रिंकू सिंह ने कहा कि मुझे सभी के साथ खेलने में बहुत मजा आया. यह मेरी चौथी या पांचवीं सीरीज है, इसलिए मैंने इसका भरपूर मजा लिया. सच तो यह है कि मुझे बल्लेबाजी और फील्डिंग पसंद है.
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा- ‘शुक्र है ट्रंप को गोली…’
सीरीज में कई युवा खिलाडियों को मिला मौका…
बता दें कि टी- 20 विश्वकप के जीत के बाद कई खिलाडियों के संन्यास के घोषणा के बाद टीम में इस बार कई युवा चेहरों को मौका मिला. इसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे सहित कई युवा शामिल हैं.