IND VS NZ: टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन… 46 रन पर हुई ढेर
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भारत की शुरुआत काफी ख़राब रही. वहीं न्यूजीलैंड जो श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से सीरीज हार गई थी उसने भारत आते ही टीम इंडिया को नाको चने चबवा दिए हैं. पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 46 रन ही बनाए.
टीम इंडिया का सबसे छोटा स्कोर…
46 रन टीम इंडिया का अपनी घरेलू सरजमीं पर सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रनों पर ढेर हुई थी. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. 2020 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ढेर हुई थी और अब ये टीम अपने ही घर पर 50 रन तक नहीं पहुंच पाई.
ALSO READ : सास, ससुर और पति को कागज पर महिला ने मार डाला, मकान हथियाने की नाकामयाब कोशिश
चिन्नास्वामी में चित्त भारत…
भारत के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां चौके और छक्कों की हवाई फायर होती है वहीं, आज भारत के लिए यहां रन बनाना दूभर हो गया. खेल के दूसरे दिन सिक्के की बाजी कप्तान रोहित शर्मा ने जीती और उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने खेल कर दिया. टिम साउदी ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया, जिन्होंने रोहित शर्मा को महज 2 रन पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और ये बिना खाता खोले ही निपट गए. इसके बाद सरफराज खान के साथ भी यही हुआ.
ALSO READ : होटल की छत से गिरकर गायक लियाम पायने की मौत, जानें आत्महत्या या हत्या ?
जारी रहा तू चल मैं आता हूं का सिलसिला…
एक समय ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत और जायसवाल टीम को संभल लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसके बाद शुरू हुआ ‘ तू चल मैं आता हूं का सिलसिला’ लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के मंसूबे अलग थे. यशस्वी जायसवाल आउट हुए और उसके बाद केएल राहुल भी खाता नहीं खोल पाए और ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि 33 रन पर आधी टीम के जाने के बाद 46 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई.