IND vs BAN: अब ग्रीनपार्क में होगा भारत-बांग्लादेश का मुकाबला
भारत सीरीज में 1-0 से आगे
IND vs BAN: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया था. इसमें भारत ने 280 रनों ने यह मैच अपने नाम कर लिया था. वहीं, सीरीज का अंतिम और दूसरा मैच 29 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच की सारी तैयारियों के बीच मौसम के मिजाज बदलने का अनुमान हैं. Accuweather ने टेस्ट मैच से पहले भारी बारिश की आशंका जताई है. मैच के दिन कम बारिश की आशंका है. ऐसे में यदि मौसम का मिजाज अनुरूप रहा तो नतीजे आ सकते हैं, फिलहाल तो मौसम का पूर्वानुमान खेल प्रेमियों को ‘खलनायक‘ की तरह नजर आ रहा है.
फैंस के लिए निराशाजनक खबर…
बता दें कि, इस मैच में भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है. मौसम विभाग ने यहां मैच के पहले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यानी टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मैच में बाधा आ सकती है. फैन्स के मन में रोमांचक मैच और बारिश की चेतावनी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
27 से कानपुर में हो सकती है बारिश…
Accuweather.Com के मुताबिक, 27 सितम्बर को कानपुर में बारिश की आशंका 92 फीसदी रहेगी. इस दिन तापमान अधिकतम 29 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. बादल पूरी तरह छाए रहने की आशंका 99 प्रतिशत है. हवाओं की गति 32 km/h तक रहेगी.
पहले 3 दिन भारी बारिश की आशंका
Accuweather की मानें तो मैच के शुरुआती 3 दिनों तक सबसे ज्यादा बारिश की आशंका है. पहले दिन 92 प्रतिशत, दूसरे दिन 80 और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. बाकी आखिरी दो दिन 3 और 1 प्रतिशत ही बारिश की आशंका रहेगी. ऐसे में मौसम की स्थिति पर मैच का भविष्य तय है.
2021 में खेला गया अंतिम टेस्ट…
बता दें कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 2021 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला गया था. यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. इससे पहले इस मैदान में 2016 में आखिरी टेस्ट खेला गया था. इस मैच में भारत ने तीन स्पिनर उतरे थे जिसमें आश्विन, जडेजा और अक्षर शामिल थे.
ALSO READ: दर्द को यूं बता गईं बाहुबली राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह, जानिए क्या बोलीं…
ALSO READ : होटलों व ढाबों पर नाम लिखना हुआ अनिवार्य, सीएम ने जारी किए कठोर कार्यवाही के निर्देश
क्या है ग्रीन पार्क के पिच का मिजाज…
बता दें कि कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच देश के दूसरे स्टेडियम से अलग है, क्योंकि यह पिच हमेशा काली मिट्टी के लिए मशहूर रही है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट में दावा है कि ग्रीनपार्क की पिच चेपॉक की पिच के विपरीत है, चेपॉक में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छा उछाल मिला. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिच लाल मिट्टी से बनी थी जिसे दो साल पहले मुंबई से मंगाई गई थी.