IND vs BAN: ईशान किशन ने बांग्लादेश में रचा इतिहास, तोड़ा वनडे का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
इंडिया टीम के युवा बल्लेबाज विकेट कीपर ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने मेजबान टीम के गेंदबाजों का अहंकार चूर-चूर कर दिया और 210 रनों की तूफानी पारी खेली. चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में किशन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई और ऐसे खेले कि बस सभी देखते रह गए. किशन ने इस दौरान धुरंधर क्रिस गेल का तूफानी दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
#INDvsBAN 3rd ODI | Ishan Kishan hits a double-century, India 295/1 in 35 overs against Bangladesh.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/0cfJaAhwt5
— ANI (@ANI) December 10, 2022
तोडा क्रिस गेल का रिकॉर्ड…
झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन ने शुरू से ही अपने तेवर दिखा दिए थे. हर कोई समझ गया था कि किशन आज बड़ी पारी खेलने के मकसद से मैदान पर उतरे हैं. किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. गेल ने 138 गेंदों में डबल सेंचुरी जड़ी थी. इस तरह भारतीय क्रिकेटर ने विश्व कीर्तिमान रच दिया. किशन 210 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तस्कीन अहमद ने पारी के 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर शिकार बनाया. किशन ने 131 गेंदों की अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए.
Also Read: भारत में अगले साल होगा वर्ल्ड कप, इंडियन टीम में बड़ी दिक्कत
विराट और ईशान जमाया रंग…
ईशान किशन और शिखर धवन चटगांव में ओपनिंग के लिए उतरे और पहले विकेट के लिए 15 रन ही जोड़ पाए. धवन को मेहदी हसन मिराज ने पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद पर lbw आउट कर दिया. इसके बाद ईशान और विराट ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. किशन ने तस्कीन अहमद के ओवर में दो चौके लगाए. फिर इबादत हुसैन के पारी के 12वें ओवर में 18 रन ठोक दिए. उन्होंने शाकिब के पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर निजी स्कोर 50 पहुंचाया. तस्कीन के 17वें ओवर में उन्होंने एक छक्का और एक चौका जड़ा. फिर कोहली ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौके से शतकीय साझेदारी भी पूरी की.