बीएचयू आईआईटी में बढी चौकसी, चहारदीवारी बनाने की कवायद तेज

0

वाराणसी, 3 नवंबर. बीएचयू आईआईटी में छात्रा संग छेडछाड़ की घटना को लेकर गुरुवार को छात्र – छात्राओं का भडका गुस्सा 11 घंटे विरोध के बाद शांत हो गया. आईआईटी प्रशासन ने उनकी मांगे मान ली हैं और उस पर अमल करने की कवायद भी तेज कर दी है. परिसर में पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की चौकसी बढा दी गई है. सुरक्षा कडी करने के लिए आईआईटी परिसर में चहारदीवारी बनायी जाएगी. मंडलायुक्त  कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय से बात करके प्रस्ताव दिया है. इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. जिमखाना मैदान में अधिकारियों व निदेशक प्रो प्रमोद कुमार जैन के साथ चली लंबी बातचीत के आखिर में सुरक्षा के आश्वा‍सनों पर छात्र माने और विरोध प्रदर्शन बंद किया.

Also Read : प्रधानमंत्री ने काशी का कर दिया कायापलट – उपराष्ट्रपति धनखड़

घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश

आईआईटी बीएचयू में बुधवार की देर रात एक छात्रा संग बाइक सवारों ने शर्मसार करने वाली घटना की थी. साथी छात्र संग रात करीब दो बजे टहलने निकली छात्रा को सुनसान स्था न पर पिस्तौंल के बल पर रोक कर आरोपियों ने उनकी पिटाई की. साथ ही छात्रा के कपडे फाडे, छेडखानी व अश्लीेल हरकत की गई. छात्रा का वीडियो बनाया व मोबाइल भी छीन लिया. छात्रा ने किसी तरह से आरोपितों के चंगुल से भाग कर पास ही स्थित एक प्रोफेसर के मकान में शरण ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्र व छात्राओं में आक्रोश  फैल गया. सैकडों छात्र सडक पर उतर गए और प्रशासन विरोधी नारे लगाए.

जिमखाना मैदान में विरोध करते छात्र

इन मांगों पर बनी सहमति

आईआईटी परिसर में चिन्हित स्थारनों पर बैरियर लगाकर रात 10 बजे से भोर पांच बजे तक बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. ग्रीन जोन का निर्माण, इसमें बदलाव की आवश्योकतस होने पर उसे तत्कारल किया जाएगा. प्रशासन के सहयोग से इंटीग्रेटेड मानीटरिंग सिस्ट म (सीसीटीवी) विकसित की जाएगी. संवेदनशील स्थ लों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सभी सात द्वारों पर पुलिस और संस्थाान कर्मियों की ओर से 24 घंटे निगरानी की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में आवश्यकक कार्रवाई के लिए आईआईटी के चीफ प्राक्टशर कार्यालय में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों की एक बीट स्थायी रूप से तैनात होगी. प्रतिबंधित प्रवेश व एक बंद परिसर के निर्माण के लिए कवायद की जाएगी.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

घटना को लेकर आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस बीएचयू परिसर व उसके बाहरी गेटों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. कई संदिग्ध चेहरे भी पुलिस के सामने आए हैं जिनका सत्यापन किया जा रहा है. हैदराबाद कालोनी गेट के पास लगे कैमरे से बुलेट मोटरसाइकिल से गुजरते हुए तीन आरोपित दिखाई दिए हैं. नंबर स्पष्ट  नहीं होने के कारण मोटरसाइकिल के रूट की जांच की जा रही है. इस बीच पुलिस कमिश्नर ने लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है. घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. विभिन्नो दलों के नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. परिसर में छेडछाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं जबकि सुरक्षा के नाम पर यहां करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं. सुरक्षाकर्मियों की भारी फौज भी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.

 

चहारदीवारी  के खिलाफ एबीवीपी ने  किया प्रदर्शन

शुक्रवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद से जुड़े छात्रों ने बीएचयू आईआईटी में सुरक्षा के लिये चहारदीवारी बनाने का विरोध किया. बड़ी संख्या में छात्र केंदीय कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More