मौसम: बनारस में पारा गिरा, प्रदूषण में बढ़ोतरी
बनारस में पारा गिरने के साथ ठंड लगातार बढ़ रही है. हांलाकि दिन में धूप खिलने से भले ही राहत महसूस हो रही है लेकिन रात में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में रात में ज्यादा ठंड रही. न्यूनतम तापमान भी कम होकर 10.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. बुधवार को सुबह भी लोगों ने काफी ठंड महसूस किया. हालांकि 10 बजे के बाद से ही धूप होने लगी. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है.
Also Read : “सनातन संस्कृति के प्रतीक विश्वनाथ कॉरिडोर की उतारी आरती “
मौसम: तेजी से हो रहा बदलाव
दिसंबर महीने के शुरूआत से ही रोजाना मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शुरूआती दिनों में बूंदाबांदी हुई, फिर रात में कोहरा भी पड़ने लगा. इधर चार-पांच दिनों से दिन में तो धूप अच्छी होने लगी है लेकिन रात में ठंड अधिक पड़ रही है. आधी रात के बाद से कोहरा भी पड़ने लगा है.
पिछले चार दिनों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान
– 12 दिसंबर 26.0, 10.0 डिग्री सेल्सियस
– 11 दिसंबर 26.0, 11.4 डिग्री सेल्सियस
– 10 दिसंबर 25.0, 12.5 डिग्री सेल्सियस
– 09 दिसंबर 26.0, 14.5 डिग्री सेल्सियस
कोहरे से हो रही परेशानी
बनारस समेत आस-पास के इलाकों में शादी समारोह भी हो रहे हैं. शहर के बाहर के बारात में शामिल होने वाले लोगों को कोहरे की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हाइवे पर गाड़ी चला रहे लोगों को कोहरे के कारण धुंधली रोशनी में गाड़ी चलाना पड़ रहा है. सर्दी के कारण लोगों को जेकेट पहनने के बावजूद ठंड लग रही है. वहीं शाम ढलते ही बच्चे-बूढ़े मफलर व दस्ताना पहनकर ही बाहर निकल रहे है.
मौसम: बढ़ते ठंड के बीच शहर में बढ़ा प्रदूषण
शहर की हवा लगातार बिगड़ रही है. बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स येलो जोन में पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को ट्रैफिक और ठंड बढ़ने की वजह से एक्यूचआई 106 तक पहुंच गया. सबसे प्रदूषित इलाका मलदहिया रहा, जहां का एक्यूआई 175 दर्ज किया गया. इसके अलावा भेलूपुर का एक्यूआई 103 रहा. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही ठंड बढ़ी है. एक सप्ताह तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है.