बीबीसी के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा, बीबीसी पर क्या हैं आरोप
बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर में आयकर विभाग ने मंगलवार को सर्वे किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा बीबीसी न्यूज के दिल्ली ऑफिस में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई है. बीबीसी के मुम्बई ऑफिस सहित कुछ अन्य लोकेशन पर भी सर्वे शुरू हुआ है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा जल्द ही औपचारिक रूप से जानकारी दी जाएगी.
BBC के दिल्ली दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग का सर्वे#BBC #delhi pic.twitter.com/NJAFeNPxTr
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) February 14, 2023
अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विभाग कंपनी के कारोबार संचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है।
इस बीच, यह खोज केंद्र द्वारा 2002 के पश्चिमी राज्य गुजरात में घातक दंगों के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठाने वाली बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की क्लिप को साझा करने से रोकने के हफ्तों बाद भी आती है।
कांग्रेस ने बीबीसी दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग के सर्वे को अघोषित आपातकाल करार दिया है. पार्टी ने कहा, ‘पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब बीबीसी पर इनकम टैक्स का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.’