पाक में हुए तेल टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 200 के आस पास
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले दिनों तेल टैंकर में हुए विस्फोट के आग में जलकर गंभीर रूप से घायल 17 और लोगों के दम तोड़ने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है। ‘मीडिया’ ने प्रशासन के हवाले से बताया कि सामूहिक रूप से हुए अंतिम संस्कार में 153 लोगों को दफनाया गया। मृतकों में टैंकर चालक भी शामिल है, जिसने लोगों को टैंकर से रिस कर फैले हुए पेट्रोल से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन उसकी बातों को नजरअंदाज कर वे पेट्रोल इकट्ठा करने लगे।
AlsoRead: अमेरिका की यात्रा नहीं कर पायेंगे इस देश के विदेश मंत्री
सरकार की जांच में इस घटना के सिलसिले में छह पुलिसकर्मियों को जानकारी छिपाने का दोषी पाया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया। यह दुखद घटना रविवार को उस समय हुई जब 40,000 लीटर पेट्रोल भरा टैंकर पंजाब के बहावलपुर शहर में पलट गया। नजदीकी गांव के लोगों द्वारा पेट्रोल इकट्ठा करने के लिए जुटने के कुछ मिनटों के भीतर ही इसमें विस्फोट हो गया। प्रशासन ने विस्फोट स्थल से मोटरबाइकों, कारों और रिक्शा के मलबे को हटाना शुरू कर दिया, जिससे राजमार्ग का एक हिस्सा परिवहन के लिए चालू हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)