ईद के जश्न में बज रहा था हम पाकिस्तानी गीत, आठ लोग गिरफ्तार
बिहार के रोहतास जिले में ईद की पूर्व संध्या से वायरल हो रहे एक विडियो पर बवाल मचा हुआ है। इस विडियो में देश विरोधी गाने पर कुछ लोग झूमते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, तेजी से वायरल हो रहे इस विडियो में युवक यूट्यूब के जरिए वह गाना बजाते नजर आ रहे हैं जिसे आतंकी अक्सर अपने ट्रेनिंग कैंपों में बजाते हैं।
अब तक आठ लोगों की हुई गिरफ्तारी
रोहतास पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर नासरीगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की है और इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Also Read : रेप के आरोपी दाती महाराज ने मांगी मोहलत
उन्होंने बताया कि कई लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोगों की उम्र 18 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। सभी एक ही इलाके के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में ईद की पूर्व संध्या पर यूट्यूब के जरिए डीजे पर देश विरोधी गीत बजाया गया था जिसकी धुन थी, ‘हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं इस धरती के रखवाले, जान की बाजी खेल के, तुझको काट के रख देंगे…।’
जांच के लिए फरेंसिक लैब भेजा गया है
इस गाने की धुन पर काफी लोग नाचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का एक विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो बाद में वायरल हो गया। एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि विडियो को जांच के लिए फरेंसिक लैब भेजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक इजाजत नहीं ली गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)