Video : पुलिस चौकी में गौमांस के शक में भीड़ ने की युवक से बर्बरता
एक बार फिर कथित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की दबंगई कानपुर की एक चौकी में देखने को मिली है। ये कर्यकर्ता मवेशी लादकर ले जा रहे एक डीसीएम चालक को बेरहमी से पीटते(beat) रहे और चौकी पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही। चालक पर ये आरोप लगा था कि वह गोवंश लेकर जा रहा था, जबकि उसकी डीसीएम में भैंस लदी हुई थी।
रुपये की वसूली का था मामला
जानकारी के मुताबिक, हाथीगांव महाराजपुर निवासी युवक डीसीएम में व्यापारी के साथ मवेशी लादकर उन्नाव जा रहा था। पुरवामीर के पास गोरक्षा के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे कार सवार चार युवकों ने डीसीएम रोककर रुपये मांगे।
चालक ने विरोध करते हुए डीसीएम को आगे बढ़ा दिया। इस पर कार सवार युवकों ने पुलिस को एक दल से जुड़ा होने की बात कहकर फर्जी सूचना दे दी कि डीसीएम में गोवंश जा रहा है, जबकि उसमें भैंस लदी थी। डीसीएम चालक ने गाड़ी बढ़ाई लेकिन कार सवारों से बचने के चक्कर में सरसौल प्रधान के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गई।
पुलिस बनी तमाशबीन
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चालक सहित कुछ लोगों को लेकर महाराजपुर थाने की सरसौल चौकी ले आई जिसके बाद इस कथित हिन्दू संगठन का हाईवोल्टेज ड्रामा वहां भी चलता रहा। काफी सारे लोग लाठी और डंडे लेकर चौकी में घुस गये और चालक को जम कर पीटा। इस दौरान पुलिस बहुत देर तक वहां तमाशबीन बनी खड़ी रही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)