Covid-19 : दुनिया में संक्रमित देशों की सूचि में, फिर एक बार भारत पहुंचा टॉप- 5 में
कोरोना को लेकर एक बुरी खबर है, दरअसल भारत एक बार फिर से उन पांच देशों के लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां इन दिनों संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है. आकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटो के अंदर में कोरोना के रिकॉर्ड केस बढे हैं. इस बीच, 3,641 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20 हजार 219 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को संक्रमण की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार केरल, तीन महाराष्ट्र और दिल्ली, कर्नाटक और राजस्थान से एक-एक मौतें शामिल हैं। इसी के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 892 हो गई है।
कोरोना से जुड़े अन्य आंकड़े…
-दैनिक सकारात्मकता दर 6.12 दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 2.45 प्रतिशत आंकी गई।
-देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 26 हजार 246 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.05 प्रतिशत लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि चार करोड़ 41 लाख 75 हजार 135 लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है।
-मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है।
दुनिया के पांच सबसे संक्रमित देशों में फिर भारत शामिल…
worldometers के आंकड़ों के अनुसार, भारत एक बार फिर से उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा 9724 लोग संक्रमित पाए गए। दूसरे नंबर पर रूस में 9,591, जापान में 6290, फ्रांस में 6027 लोग संक्रमित मिले। इसके बाद भारत में 3,641 लोग संक्रमित पाए गए।
Also Read: 3 April History: आज ही के दिन हुई थी मोबाइल फोन से दुनिया की पहली कॉल