World Cup 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, आज नीदरलैंड और पाकिस्तान को भिडंत ….
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज के साथ खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की इंग्लैंड से भिडंत हुई थी, इस मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले के जरिए न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड से बदला लेने का काम किया है। इससे पहले 2019 विश्व कप में दोनों का आमना – सामना हुआ था। उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत मिली थी और टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनी थी। हालांकि, अगले ही वर्ल्ड कप मैच में टीम बुरी तरह से घुटनों पर आ गई।
ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र का शानदार शतक
मैच के शुरूआत के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जो रूट ने 86 गेंदों पर 77 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 कामयाबी मिली। रचिन रविन्द्र ने हैरी ब्रूक को आउट किया।
इंग्लैंड के 282 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड को पहला झटका 10 रनों के स्कोर पर लगा। विल यंग बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई। ड्वेन कॉन्वे 121 गेंदों पर 152 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 3 छक्के जड़े। रचिन रविन्द्र 96 गेंदों पर 123 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े, वहीं, इंग्लैंड के लिए महज सैम करन को कामयाबी मिली।
नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
विश्व कप 2023 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मुकाबले की शुरूआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा । आप इस मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देख सकते है।
वही यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार लगाना होगा । डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर विश्व के किसी मुकाबले को बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के इस मैच को, और वर्ल्ड कप के सभी मैचों को देख सकते हैं। इसके अलावा आप वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप मैच की कमेंट्री सुनने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, लिखित कमेंट्री, और मैच से जुड़े आंकड़ों को देखने के लिए आप एपीबी लाइव पर आ सकते हैं।
ALSO READ : मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 46 से ज्यादा झुलसे
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन – फख़र जमान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब खान, मोहमम्द नवाज़, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, और हारिस राउफ
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउल्ड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (सी), रूलोफ वैन डी मेरवे, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त