जौनपुर में युवक ने 7 मिनट 10 सेकेंड का वीडियो जारी कर की आत्महत्या…
देश में पुरूष के प्रति मानसिक उत्पीड़न के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि, उससे पहले ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. वहां एक युवक ने अपनी मां, भाई और भाभी से संपत्ति के लिए मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. हालांकि, इससे पहले युवक ने अतुल सुभाष की तरह 7 मिनट 10 सेकेंड एक वीडियो बनाकर जारी किया है. इस वीडियो में उसने अपनी मां और भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद पीड़ित युवक ने फांसी के फंदे से लटकर अपनी जान दे दी.
इस खबर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस खबर से इलाके में सनसनी मची है और उसकी पत्नी व परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. दूसरी ओर युवक द्वारा बनाया गया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
पंखे से लटकर युवक ने दी जान
बता दें कि यह घटना जौनपुर के जफराबाद के नासही मोहल्ले की है. यहां के रहने वाले मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू ने बीते सोमवार को खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. इसके बाद जब मंगलवार की सुबह जब काफी देर वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो, उसकी छोटी बहन पूजा चाय लेकर उसे जगाने के लिए पहुंची. उसने देखा कि बबलू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बाहर से काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो, उसकी मां ऊषा देवी और भाई दुर्गेश सेठी भी वहां पहुंच गए.
परिवार के सभी सदस्य मिलकर दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगे. काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा खुला तो उन्होंने देखा कि मनोज पंखे के चूल्ले के सहारे दुपट्टे से लटक रहा है. मौके पर परिवार को युवक के फोन में मौत से पहले का एक वीडियो मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का कारण और आरोपियों के नाम उजागर किया है.
युवक ने मां पर लगाए गंभीर आरोप
मौत से पहले बनाए गए वीडियो में युवक ने कहा है कि, नैन्सी, मेरी मां जैसी मत बनना, बच्चों का ध्यान रखना. मेरी मां ने जो बच्चों के साथ किया, वह तुम मत करना. मेरे मां के लिए पैसा ही सब कुछ था एक भाई से सब कुछ छीनकर दूसरे भाई को देना चाहती थी. मैंने ऐसा क्या किया है मां, जिससे तुम मुझसे, मेरी पत्नी और बच्चों से इतनी नफरत करती हो ? हमने पूरी ईमानदारी से तुम्हारी सेवा की, लेकिन तुम्हें कभी एहसास नहीं हुआ. शायद अब, जब मैं चला जाऊं, तुम्हें महसूस होगा. अलविदा मां… अपने बच्चों को छोड़कर जाने के लिए तुम और मेरे भाई मुझे मजबूर कर रहे हो. अब, जब मैं नहीं रहूंगा, तो मेरी संपत्ति मेरी पत्नी को दे देना. अब कोई शिकायत नहीं है, न मां ? तुम चाहती ही थी न कि मैं मर जाऊं, तो अब मैं मर जाता हूं तुम्हारे लिए.
सपनों की जमीन पर बनेगी मेरी कब्र
वीडियो में इसके आगे युवक ने कहा है कि, “मेरा एक मैरिज हॉल खोलने का सपना था, लेकिन अब वो सपना टूट चुका है. मैंने जमीन की बाउंड्री कराई थी और अब उसी में अपनी कब्र खुदाई है. मेरी मां के लिए पैसे और रुपये से बढ़कर कुछ नहीं है. मेरी पत्नी के सारे गहने उसने ले लिए, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा. मेरी पत्नी आठ साल मेरे साथ बिना गहनों के रही. इस परिवार के लिए मैंने बहुत कुछ किया, लेकिन मां ने हमेशा पत्नी पर आरोप लगाए.
बावजूद इसके, मेरी पत्नी कुछ नहीं बोली. वो मुझे हमेशा समझाती थी कि क्यों अपनों से हार मान रहे हो. मेरे भाई ने मुझे परेशान करने के अलावा कुछ नहीं किया. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी मां मुझसे इतनी नफरत करेगी.” पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. युवक की मौत के बाद उसके घर वाले खासकर पत्नी बुरी तरह रो रही है.