दंतेवाड़ा : नक्सली हमले में 6 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों में सशस्त्र बल के 4 और डिस्ट्रिक्ट फोर्स के 2 जवान शामिल हैं। वहीं इस हमले में एक अन्य जवान घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था। घटना दंतेवाड़ा के छोलनार गांव की है। नक्सल रोधी ऑपरेशन के डीआईजी सुंदर राज ने इस हमले के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि, ‘शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुल 6 जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल है। उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। ब्लास्ट की तीव्रता काफी ज्यादा हो सकती है। बाकी जानकारी जांच के बाद ही दी जा सकेंगी।’
13 मार्च को नक्सली हमले में 9 जवान हुए थे शहीद
इससे पहले 13 मार्च को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्च ऑपरेशन में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर आईईडी हमला किया था जिसमें 9 जवान शहीद हो गए थे। जवानों को पहले आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया, फिर फायरिंग की थी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कई दिनों से पुलिस और सेना द्वारा जॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान नक्सलियों के हमले की भी खबरें आती रही हैं।
देश के 10 सबसे बड़े नक्सली हमले:
1. 2017: मार्च में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में गश्त पर निकले 11 CRPF जवान शहीद हो गए थे।
2. 2013: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की दरभा घाटी में नक्सली हमले में सलवा जुडूम के प्रवर्तक कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल सहित 27 लोगों की मौत।
3. 2012: झारखंड के गढ़वा जिले में नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट किया, जिसमें एक ऑफिसर सहित 13 पुलिसवालों की मौत हुई 2 पुलिसवाले घायल हुए थे।
4. 2011: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में माओवादियों की बिछाई बारूदी सुरंग में विस्फोट में एक SSP समेत नौ पुलिसकर्मी मारे गए।
Also Read : पीएम मोदी को पुतिन का बुलावा, इन मुद्दों पर होगी बात…
5. 2010: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अब तक के सबसे बर्बर नक्सली हमले में 2 पुलिसवाले और CRPF के 74 जवान शहीद हो गए थे। दंतेवाड़ा के जंगलों में हुई भिड़ंत में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों की तरफ से 3000 राउंड गोलियां चलाई गई थीं।
6. 2010: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के सिल्दा कैंप पर माओवादियों के हमले में पैरामिलिटरी फोर्स के 24 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद माओवादियों का बयान आया था कि पी. चिदंबरम के ग्रीन हंट के जवाब में यह हमारा पीस हंट है।
7. 2010: इस साल नक्सलियों ने त्रिवेणी एक्सप्रेस और कोलकाता-मुंबई मेल को निशाना बनाया। कोलकाता-मुंबई ट्रेन के पटरी से उतरने से करीब 150 यात्री मारे गए थे।
8. 2009: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के पुस्तोला गांव के पास नक्सलियों की बिछाई बारूदी सुरंग फटने से 15 CRPF जवान शहीद हो गए थे।
9. 2008: ओडिशा के नयागढ़ में हुए नक्सली हमले में 14 पुलिसवालों और एक नागरिक की मौत हुई थी।
10. 2007: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रानीबोदली में नक्सलियों ने पुलिस कैंप को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की और कैंप में आग लगा दी थी। इस हमले में पुलिस के 55 जवान शहीद हो गए थे।