इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से मारने वाला आरोपी ‘कलुआ’ गिरफ्तार
बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोकशी के आरोप में यूपी के बुलंदशहर में भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी कलुआ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार की सुबह पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि हिंसा के दिन इंस्पेक्टर सुबोध सिंह पर कलुआ ने ही पहले कुल्हाड़ी से वार किया था, उसके बाद प्रशांत नट ने उन्हें गोली मारी थी।
इसी हिंसा में सुबोध सिंह की जान चली गई थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटना का प्रमुख आरोपी कलुआ इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के बाद से फरार था। उसके बुलंदशहर के एक दूर-दराज के गांव में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
Also Read : शेख हसीना के प्रधानमंत्री बनने से भारत को होंगे कई फायदे
मंगलवार तड़के पुलिस की एक टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की और वहां से कलुआ को गिरफ्तार कर लिया गया।एसएसपी ने बताया कि कलुआ पर आरोप है कि उसने इंस्पेक्टर पर कुल्हाड़ी से वार किया था। कुल्हाड़ी से वार होने के बाद प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारी थी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके पास से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने बताया कि कलुआ को मंगलवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इंस्पेक्टर ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी
बता दें कि बुलंदशहर के चिंगरावटी पुलिस चौकी पर भीड़ की हिंसा के बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। भीड़ के इस हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, हमले के दौरान इंस्पेक्टर ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी, जिससे सुमित नाम के एक युवक की मौत हो गई थी।
तीन दिसंबर को हुई इस हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसआईटी की टीम अब भी हिंसा की घटना की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)