अतुल सुभाष केस में बेगलुरू पुलिस ने जौनपुर में निकिता के घर पर चस्पा किया नोटिस, तीन दिन के अंदर देना होगा जवाब

0

चर्चित साफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड के मामला की जांच शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में छानबीन करने जौनपुर पहुंची बेंगलुरू पुलिस ने शुक्रवार को डाक बंगले स्थित निकिता के ताऊ के घर पर नोटिस चस्पा किया. इसके अलावा ढालगर टोला स्थित घर पर भी नोटिस चस्पा किया गया. नोटिस के जरिए तीन दिन के अंदर निकिता को मराठल्ली पुलिस स्टेशन बेंगलुरू में उपस्थित होने की चेतावनी दी गई. इस दौरान जौनपुर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही. इसके बाद पुलिस वहां से निकलकर कोतवाली पहुंचकर मंत्रणा की. यहां से दीवानी न्यायालय पहुंचकर मुकदमे की पत्रावत्रियों को भी परीक्षण किया गया.

इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मामले में बेंगलुरू पुलिस अगर गिरफ्तारी के लिए कहेगी तो दबिश दी जाएगी. पांच पन्ने का नोटिस घरों पर चस्पा किया गया है. निकिता को तीन दिन में बंगलुरू के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर जवाब देना होगा. इसके बाद पुलिस की कार्रवाई आगे बढेगी.

जौनपुर पहुंची बेंगलुरू पुलिस की टीम

अतुल सुभाष सुसाइड केस में हुए मुक़दमे में गुरुवार को बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची. बेंगलुरु से उप निरीक्षक रंजीत कुमार चार सदस्यीय पुलिस टीम आयी जिसमें तीन पुरुष व एक महिला एसआई हैं. टीम बंगलुरु से विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद चार पहिया वाहन से जौनपुर के कोतवाली थाने पहुंची. टीम के साथ जौनपुर के सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय पुलिस संग करीब दो घंटे तक बातचीत की.

वहीं एसपी ने बताया कि उन्हें सिर्फ पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश मिले हैं, जो करा दिए गए हैं. बेंगलुरु पुलिस की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है. अतुल के अधिवक्ता दिनेश मिश्रा के मुताबिक, निकिता ने पहले अतुल पर एक महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था. इसका हलफनामा कोर्ट में भी दिया था। इससे अतुल टूट गया था. वह बेटे से मिलने के लिए तरसता था.

Also Read: अतुल सुभाष केस: दहेज विरोधी कानून में बदलाव के लिए SC में याचिका दायर…

सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर, नहीं झेल पाया तनाव

बेटे से मिलने का जिक्र कई बार किया था, लेकिन बेटे से नहीं मिल सका. सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी. इससे तनाव में आ गया. दबाव नहीं झेल पाया और जान दे दी. बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी पूसा रोड निवासी अतुल की शादी 26 अप्रैल 2019 को जौनपुर के ढालगर टोला निवासी निकिता सिंघानिया की शादी वाराणसी के एक होटल में हुई थी. शादी के बाद आठ अगस्त 2019 को बीमारी से निकिता के पिता मनोज सिंघानिया की मौत हो गई. पिता की मौत का मामला निकिता ने अदालत के समक्ष रखा और कहा कि अतुल की तरफ से 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी.

इस वजह से पिता सदमे में आ गए और उनकी मौत हो गई. निकिता के पिता की मौत के बाद अतुल और उसके पिता जौनपुर आए थे. दो दिन तक निकिता के घर रुके भी थे.पत्नी निकिता सिंघानिया ने न्यायालय के समक्ष अपने पति अतुल सुभाष पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहा था कि उसके संबंध एक दूसरी महिला से है. साक्ष्य के रूप में कुछ प्रस्तुत भी किया है. अतुल निकिता को भी गुजारा भत्ता देता था. भरण-पोषण का आदेश 29 जुलाई 2024 को हुआ था. करीब साढ़े चार महीने तक अतुल ने आदेश से असहमति नहीं जताई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More