स्कूल के बाथरुम में घायल मिला छात्र, प्रद्युम्न केस जैसी ही है घटना…
अभी कुछ दिन पहले ही हुए गुरुग्राम के रेयान स्कूल का मामला थम नहीं पाया था कि लखनऊ में फिर एक ऐसी घटना सामने आ गई है। लखनऊ के अलीगंज में क्लास फर्स्ट के लड़के (boy) को एक सातवीं क्लास की छात्रा ने चाक़ू मार कर लहूलुहान कर दिया। स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना देने के बाद बच्चे को चुपचाप ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया। प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में ले लिया है।
मुंह में ठूंसा गया था दुपट्टा
पूरा मामला लखनऊ के अलीगंज का है। क्लास फर्स्ट का छात्र ऋतिक घायल अवस्था में अपने स्कूल के बाथरूम के पास गिरा हुआ मिला। जब प्रेयर के टाइम में स्कूल के डिसिप्लिन इंचार्ज अमित सिंह चौहान क्लास रूम्स का राउंड लेने निकले तो इस दौरान वह भौंचक्के रह गये। सेकंड फ्लोर के बाथरूम के पास से गुजरने के दौरान उन्हें खट-खट की आवाज आई तो वो बाथरूम में गये।
ALSO READ : PM के संसदीय क्षेत्र में जमीन के नीचे गुपचुप बसाया जा रहा था मिनी शहर, खुलासा
जहां एक बच्चा लहूलुहान अवस्था में पड़ा था और उसके पास लाल रंग का दुपट्टा और चाकू मिला। बच्चे के मुंह में बुरी तरह से दुपट्टा ठुंसा हुआ था। अमित सिंह ने फ़ौरन ही स्कूल के प्रशासन को खबर दी और पास ही स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा भेज दिया गया।
स्कूल प्रशासन ने कहा बच्चे को लगी है चोट
अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी राजेश सिंह हाईकोर्ट में नौकरी करते हैं। उनका 7 वर्षीय बेटा ऋतिक त्रिवेणीनगर तृतीय स्थित ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में कक्षा एक का छात्र है।
राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह अपने बेटे ऋतिक को स्कूल छोडऩे के बाद कोर्ट चले गए थे। कुछ समय बाद स्कूल से फोन आया कि उनके बेटे को चोट लग गयी है।
इस पर राजेश अपनी पत्नी के साथ आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे पर चाकू से हमला किया गया था। इसलिए वह तुरन्त बच्चे को लेकर ट्रामा सेन्टर गये।
राजेश सिंह ने बताया कि उनके बच्चे ऋतिक को वहीं पर पढऩे वाली एक लडक़ी ने बाथरूम में बन्द कर दिया और उसके हाथ पैर बांध दिये थे। इसके बाद उसे चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।
पुलिस से छिपाई जा रही थी घटना
पिता का कहना है कि, स्कूल के अन्दर इतनी जघन्य वारदात होने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। यही नहीं प्रशासन ने बच्चे के पिता को पुलिस में शिकायत करने से भी मना किया। जब मामला मीडिया में आया तो मजबूरन स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जांच शुरू
एसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच का निर्णय लिया है। उन्होंने पीडि़त बच्चे के परिवार से मुलाकात की है। बच्चे के साथ हुई घटना के बारे में स्कूल प्रशासन ने सूचना दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)