भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महिलाओं का अहम योगदान – गोपाल कृष्ण

0

नोएडा: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को सूर्या संस्थान एवम अंश फाउंडेशन के तत्वावधान में यूएनओ थीम 2024: इन्वेस्ट इन वीमेन, एक्सेलरेट प्रोग्रेस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नोएडा के सेक्टर-12 में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भारत की प्रख्यात महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस दौरान महिला रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर सतेंद्र कौर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि डीसीपी प्रीति यादव मौजूद रहीं.

इस अवसर पर विशेष अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि सूर्या संस्थान आज नोएडा में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं यहां के कार्यक्रम में हिस्सा लेती हैं. संस्थान में लगातार महिला सशक्तिकरण का काम आगे बढ़ रहा है. नमो सेवा केंद्र बनने के बाद कार्य में और तेजी आई है. आने वाले समय में संस्थान नये कीर्तिमान स्थापित करेगा. इस दौरान बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान पूनम, बसंती, जया शर्मा, रुकसार, दानिश, प्रतिमा आदि को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया.

आधी आबादी का हिस्सां है महिलाएं

यूं तो देश की महिलाएं राजनीति के उच्च शिखर तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन उन्हें राजनीति में वह सम्मान आज तक नही मिल सका है, जिसकी वह हकदार हैं. और तो और देश की राजधानी में जहां देश की संसद है और जहां से देश की सरकार चलती उस दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भी राजनीति में महिलाओं की भागीदारी की स्थिति अच्छी नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More