वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र के कोयला बाजार में अवैध गैस रीफिलिंग के दौरान दो लोगों की मौत के बाद आपूर्ति विभाग जागा, शुक्रवार को आपूर्ति विभाग की टीम ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर सब्जी मंडी के पीछे स्टैंड के पास छापा मारा.
पंकज कुमार नामक व्यक्ति के यहां जिस समय छापेमारी की गई वह पेट्रोमैक्स में गैस रीफिलिंग कर रहा था. इस दौरान उसकी दुकान और पास के वाहन स्टैंड के कमरे से 29 घरेलू गैस सिलेंडर 15 पेट्रोमैक्स बरामद हुए. आपूर्ति विभाग की ओर से इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. छापे की कार्रवाई में भेलूपुर आपूर्ति कार्यालय की इंस्पेक्टर सोनी जायसवाल, जैतपुरा की इंस्पेक्टर हेमलता और उनकी टीम रही. सोनी जायसवाल ने बताया कि सुंदरपुर में अवैध गैस रीफिलिंग की सूचना मिली थी.
Also Read : UP Weather: नहीं बदलेगा मौसम, बहेगी ठंडी हवा
शहर के कई मोहल्लों में होती है रीफिलिंग
हालांकि अवैध गैस रीफिलिंग का कारोबार शहर के प्रायः सभी मोहल्लों में चल रहा है. अस्सी, लंका, खोजवां, चितईपुर, छित्तूपुर, अर्दली बाजार, भोजूबीर, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब समेत अधिकतर मोहल्लों में अवैध गैस रीफिलिंग का धंधा जोरों पर है. किराये के आवासों और निजी हास्टलों में रहनेवाले छात्र अथवा परिवारवाले छोटे गैंस सिलेंडरों में इन्ही स्थानों से गैस की रीफिलिंग कराते हैं. कई मोहल्लों में देखने को तो दुकान पर गैस चूल्हा, पेट्रोमैक्स और उनके उपकरण बेचे जाते हैं. इसकी आड़ में अवैध गैस रीफिलिंग होती है. इस काम में गैस एजेंसियों के कर्मचारी व ट्राली चालकों की मिलीभगत होती है.
तीन दिन पहले कोयाला बाजार में हुई थी दो की मौत
गौरतलब है कि तीन दिन पहले कोयला बाजार में जहांगीर के दो मंजिले मकान में गैस रीफिलिंग के दौरान आग लगने से एक किशोर व युवक की मौत हो गई थी. तब से अवैध गैस रीफिलिंग पर रोक लगाने की मांग उठने लगी है. हालांकि आपूर्ति और पुलिस विभाग ने शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताकर अवैध गैस रीफिलिंग मामले से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया. जबकि मौके पर लोग गैस रीफिलिंग की बात बता रहे थे. जिस समय घटना हुई एक व्यक्ति छोटे सिलेंडर में गैस भरवाने आया था.
अवैध गैस रीफिलिंग की इस नम्बर पर दे सूचना
उधर, जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में घरेलू गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी, दुरूपयोग को रोकने, अवैध गैस रिफलिंग के कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों 3-3 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिले में किसी भी स्थान पर अवैध गैस रिफलिंग, कालाबाजारी या दुरूपयोग आदि किया जा रहा है तो उसकी सूचना मोबाईल नम्बर-8006684335 पर दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा. सभी प्रवर्तन टीमों को अवैध गैस रिफलिंग के कार्य में संलिप्त व्यक्तियों एवं इनको आश्रय देने वाले भवन स्वामियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.