आईआईटी छात्रों ने बनाया ‘सुदर्शन’ ड्रोन
आईआईटी कानपुर के छात्रों ने एक ड्रोन तैयार किया है। जिसके बाद से सभी छात्र चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों ने एक प्रोफेसर की मदद से एक ड्रोन बनाया है जिसे सुदर्शन ड्रोन नाम रखा गया है।
ड्रोन का नाम सुदर्शन इसलिए रखा गया है क्योंकि ये ड्रोन सुदर्शन चक्र की तरह ही तेजी से घूमता है। ये ड्रोन अधिकतम 300 मी. की ऊंचाई तक उड़कर निगरानी कर सकता है। इसे एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक और उनके छात्र रजत त्रिपाठी, रामाकृष्णा व सौरभ सिन्हा ने तैयार किया है।
सेना को सौंपना चाहते हैं छात्र
इस ड्रोन को सेना के इस्तेमाल के लिए भी छात्र सौंपना चाहते हैं। डॉ. अभिषेक बताते हैं इसके डिजाइन को थोड़ा और परिवर्तित कर इसे सेना के अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अगर उन्हें प्लान अच्छा लगा तो वह इसका शानदार प्रयोग कर सकते हैं।
Also read : ‘स्वतंत्रता दिवस’ पर लखनऊ की इतिदा अमेरिका में मचाएंगी धूम
खिलौने का भी दिया जाएगा रूप
डॉ. अभिषेक के मुताबिक इस ड्रोन का प्रयोग एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के तहत भी किया जाएगा। इसे जल्द ही डिजाइनदार रूप दिया जाएगा और बाजार में बिक्री के लिए खिलौने के रूप में बेचा जाएगा। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)