आईआईटी, बीएचयू के छात्रों को बाइक सवारों ने पीटा, मुकदमा दर्ज…
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार की देर रात आईआईटी के दो छात्रों को दो बाइक सवार पांच हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसमें इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग के छात्र ऋषित कुमार द्वारा लंका थाने में तहरीर दी गयी है, जिस पर पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. ऋषित कुमार का आरोप है कि वो अपने मित्र निशार्ग अग्रवाल के साथ लंका से बाइक से जा रहा था.
इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक व एक बाइक पर दो युवकों ने उनको रोककर गाड़ी की चाभी निकाल ली. आरोप है कि जब उन्होंने बताया कि वो आईआईटी के छात्र हैं तो युवक उनके साथ मारपीट करने लगे. माफी मांगने पर भी युवकों ने उनको छोड़ा नहीं. मारपीट के दौरान ऋषित के सिर और कान में गंभीर चोट के कारण ज़ख्मी हो गया. वहीं, निशार्ग का मारपीट कर चश्मा तोड़ दिया. इस दौरान युवकों ने छात्रों के चेहरे पर बहुत थप्पड़ मारे. आरोप है कि सभी युवक शराब के नशे में थे.
पार्षद परिवार के साथ मारपीट, हंगामा
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट के समीप बियर ठेके के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी कार से नरिया की ओर जा रही पार्षद सुशीला देवी और उनके लड़के व पार्षद प्रतिनिधि राजीव पटेल के साथ कुछ युवकों और दुकानदारों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद मौके पर स्थानीय लोगो के साथ भाजपा के कई पार्षद और राजीव पटेल के समर्थक जुट गए और हंगामा करने लगे. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चितईपुर पुलिस को दी. मारपीट और हंगामा की सूचना पर कुछ देर बाद मौके पर चितईपुर थाने की पुलिस पहुची और सभी को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
भाजपा पार्षद प्रतिनिधि राजीव पटेल ने आरोप लगाया कि एक युवक गाड़ी के आगे आकर हाथ मार रहा था. मना करने पर गाली गलौज करने लगा. उसके बाद कुछ युवक और एक दुकानदार गाड़ी से खींच कर राजीव पटेल के साथ मारपीट करने लगे और उन्हें घायल कर दिया. कुछ देर बाद सूचना मिलने पर भाजपा पार्षद के समर्थक और आसपास के इलाकों के पार्षद भी पहुंच गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं चितईपुर प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.