IIT-BHU रेप कांड के आरोपितों को जमानत पर फूटा छात्रों का गुस्सा
विश्वनाथ मंदिर के बाहर बैनर-पोस्टर के साथ एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन
एक ओर जहां कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या किए जाने से पूरे देश में आक्रोश है, तो वहीं आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को जमानत मिल गई. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों आरोपितों की जमानत मंजूर कर ली. घर पहुंचे दोनों युवकों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. इससे छात्रों में रोष व्याप्त है. पीड़िता को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो, नरेंद्र मोदी शर्म करो के नारों के साथ बीएचयू की एनएसयूआई की इकाई के छात्रों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया.
Also Read: बनारस के कारोबारी की ददरी डैम में डूबने से मौत
मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
विरोध सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अक्षय यादव क्रांतिवीर ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए. कहाकि देश की महिला खिलाड़ियों के मामले में बीजेपी सांसद ब्रजभूषण, बिलकिल बानो, औऱ आईआईटी बीएचयू रेपकांड, ये पैटर्न बीजेपी सरकार के नाकामियों को दर्शाता है. इस दौरान विरोध सभा में बीएचयू की छात्रा संध्या ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर मार्मिक कविता प्रस्तुत की. सभा का संचालन सुमन आनंद और धन्यवाद ज्ञापन मुरारी यादव ने किया. विरोध प्रदर्शन में अर्शिया खान, ब्यूटी, मोहिनी, अजय पांडेय बागी, धर्मेंद्र पाल, विशाल, गौरव, गुलशन, मुकेश, अतुल कुमार, उत्कर्ष, प्रियदर्शन मीणा, लालमणि, शाहिद, अक्षय, अमित, विपिन आशीष रावत, ओम त्रिपाठी, अर्पित तिवारी, रेहान ज़ अतुल सिंह, प्रभात आदि छात्र- छात्राएं रहीं.
Also Read: वाराणसी: नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, दो दिन पहले आया था पति
कई दिनों तक होता रहा प्रदर्शन, तीसरे आरोपित की जमानत पर सितम्बर में होगी सुनवाई
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में छात्रा से गैंगरेप को लेकर आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था और सुरक्षा देने की मांग की थी. इस मामले में तीन आरोपित कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.गैंगरेप के दो आरोपी कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली है. कोर्ट ने कुणाल पांडेय की जमानत याचिका 4 जुलाई को स्वीकार कर ली थी, जबकि दूसरे आरोपी अभिषेक चौहान की जमानत याचिका 2 जुलाई को मंजूर हो गई थी. दोनों जेल से बाहर आ गए हैं. तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत अर्जी पर सितंबर में सुनवाई होनी है. इससे पहले इस मामले को वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंतर्गत चलाया गया था. यहां तीनों आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी. आईआईटी बीएचयू से मामला जुड़ा होने से हाई प्रोफाइल हो गया था. 1 नवंबर को आईआईटी बीएचयू के परिसर में इस घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था. छात्रों का प्रदर्शन हफ्तेभर तक चला था. छात्रों ने आईआईटी बीएचयू परिसर में अलग से सुरक्षा देने की मांग की थी. वहीं, सपा और कांग्रेस ने तीनों आरोपितों के बीजेपी आईटी सेल से जुड़ने होने का आरोप लगाया था. इस मामले में तीन आरोपी कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को वाराणसी पुलिस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार किया था.