IIT BHU दीक्षांत समारोह 28 को, शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
दीक्षांत समारोह में 1954 छात्रों को दी जाएगी उपाधि
वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू के तेरहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 अक्टूबर को स्वतंत्रता भवन में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1954 मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें 1060 बीटेक, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एमफार्मा, 49 एमएससी और 13 बी.आर्क छात्रों को उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त दीक्षांत समारोह में 250 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी.
अध्यक्षता करेंगे बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ कोटा हरिनारायन
इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे. समारोह में अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ कोटा हरिनारायन करेंगे और दीक्षांत समारोह का क्रियान्वयन सीनेट अध्यक्ष व संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता, स्नातक प्रोफेसर इंद्रजीत सिन्हा, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता, कोर कोर्सेज प्रोफेसर अनुराग ओहरी, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा.
ALSO READ : अग्निवीर तकनीकी पदों पर भर्ती के प्रतिमानों को किया साझा, छात्रों ने दागे सवाल
पूर्व छात्रों को भी करेंगे सम्मानित
पूर्व छात्र किसी भी संस्थान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. प्रतिष्ठित पूर्व छात्र/पूर्व छात्रा पुरस्कार आईआईटी (बीएचयू) द्वारा अपने पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम में कुल आठ पूर्व छात्रों को विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा. इनमें प्रोफेसर अनुज श्रीवास्तव (इलेक्ट्रॉनिक्स-90) को एकेडमिक क्षेत्र में, उद्योग/उद्यमिता क्षेत्र में अनिल के. सचदेव (मेटलर्जिकल-71) और डी. गोस्वामी (मैकेनिकल-74) को सम्मानित किया जाएगा.
ALSO READ : IND vs NZ : सुंदर का “सत्ता”, इतने रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी…
वहीं, डॉ. वी. के. रैना (सिविल-61) को प्रोफेशन क्षेत्र में, डॉ अवधेश कुमार सिंह (मैकेनिकल-87) को पब्लिक लाइफ, डॉ हेमा सिंह (इलेक्ट्रॉनिक्स-2000) को रिसर्च एंड इनोवेशन और डॉ सुदीप्ता दत्ता (इलेक्ट्रिकल-2007) और शुभम पालीवाल (इलेक्ट्रॉनिक्स-2013) को यंग अलुमिनस एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.