…तो इसलिए डरे हुए हैं इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा

0

यूपी एटीएस के एडिशनल एसपी राजेश साहनी की संदिग्ध मौत से व्यथित होकर तेजतर्रार इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने डीजीपी के समक्ष इस्तीफे की पेशकश की है। इंस्पेक्टर यतींद्र ने बुधवार को फेसबुक पर अपने इस्तीफे की बात सार्वजनिक करते हुए डीजीपी को लिखे गए त्यागपत्र को साझा किया। इंस्पेक्टर ने इस त्यागपत्र में आईजी एटीएस से अपनी और परिवार की जान को खतरा भी बताया है।

त्यागपत्र में लिखा-जान को खतरा

इस त्यागपत्र में इंस्पेक्टर यतींद्र ने अंत में लिखा है कि अगर इसके बाद मेरे और मेरे परिवार को हानि पहुंचती है तो उसके लिए जिम्मेदार आईजी एटीएस असीम अरुण और उनके करीबी होंगे।

Yatindra Sharma

डीजीपी को लिखे त्यागपत्र में इंस्पेक्टर यतींद्र ने लिखा है कि स्वर्गीय एडिशनल एसपी एटीएस राजेश साहनी की आत्महत्या के कारणों की प्रशासनिक स्तर पर निष्पक्ष जांच कराई जाए और वैधानिक कार्रवाई की जाए ताकि ईमानदार और योग्य पुलिस जन व पुलिस विभाग की अपूरणीय क्षति न हो।

Also Read : एएसपी राजेश साहनी ने इसलिए की आत्महत्या !

इंस्पेक्टर ने त्यागपत्र में आगे लिखा है कि एडिशनल एसपी स्वर्गीय राजेश साहनी यूपी एटीएस पुलिस के योग्यतम अधिकारी थे और मुझे आशंका है वो एटीएस की किन्हीं अज्ञात अव्यवस्था से कई दिनों से तनाव में थे। वहीं, पीपीएस एसोसिएशन ने भी साहनी आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

आत्महत्या है या हत्या?

बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार को एडिशनल एसपी एटीएस राजेश साहनी ने अपने ही कार्यालय में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। एटीएस कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि राजेश साहनी दोपहर 12 बजे के करीब ऑफिस पहुंचे, करीब एक घंटे बाद अपने ड्राइवर से सर्विस रिवॉल्वर लाने को कहा था।

ड्राइवर के रिवॉल्वर देने के थोड़ी देर बाद ही राजेश साहनी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। वहां तैनात कर्मचारी जैसे ही राजेश के कार्यालय में पहुंचे तो देखा कि उन्होंने सिर में गोली मार ली है और अपने कुर्सी पर मृत स्थिति में पड़े हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More