Rose Day पर पार्टनर को हो रिझाना, तो इन टिप्स को करें फॉलो
Rose Day: वैलेंटाइन वीक की शुरूआत आज रोज डे से हो रही है. फरवरी की 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है. इस दिन हर कोई अपने प्रेमी को एक लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करता है. दिन-प्रतिदिन अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उन्हें डेट पर ले जाते हैं. यही कारण है कि हर लड़की चाहती है कि वह अपनी डेट पर सबसे सुंदर दिखे. यदि आप भी चाहते हैं, तो हम आपको इस खास दिन को और भी खास बनाने के कुछ सुझाव देंगे.
दरअसल, अगर आप खास तरह से तैयार होकर अपनी डेट पर जाएंगे, तो आपका लुक सुंदर दिखेगा और आपका पार्टनर आप पर से नजरें नहीं हटा पाएगा. इसके लिए आपको बस सही मेकअप का चयन करना होगा. मेकअप करते समय याद रखें कि हर दिन गुलाबी शेड का इस्तेमाल करे. इस दिन सब से अलग दिखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती है.
बेस का रखें ख्याल
रोज डे के लिए तैयार होते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्किन टोन के अनुरूप बेस होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता, तो आपका मेकअप खराब हो सकता है. इसके लिए पहले चेहरे के दाग-धब्बों और डार्क सर्कल को छिपाएं, फिर पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं.
ब्लश का करें इस्तेमाल
यदि रोज डे पर आप गुलाबी मेकअप करना चाहती है तो, आप ब्लश का प्रयोग कर सकती है. गुलाबी रंग का ब्लश आपके गालों को और अधिक निखारने का काम करेगा. ब्लश लगाने के बाद हाइलाइटर भी प्रयोग करें.
ऐसे करें आई मेकअप
वहीं रोज डे पर गुलाबी मेकअप के दौरान गुलाबी रंग का आईशैडो अपनी आंखों पर अप्लाई करें, यह आपको गुलाबी लुक देने के साथ ही काफी प्यारा लुक देगा. यदि आप पिंक सेड नहीं देना चाहते तो आप लाइट पिंक आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लिपस्टिक
रोज डे की डेट पर आप गुलाबी रंग या फिर कोई डार्क रंग की लिपस्टिक को लगा सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले लाइट पिंक रंग का लिप लाइनर पहले लगाएं, फिर लिपस्टिक लगाएं.
Also Read: Benefits Of Walnuts: इन बीमारियों का रामबाण इलाज है अखरोट
हेयरस्टायल
आपके लुक को सुंदर बनाने में हेयर स्टाइल बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है. ऐसे में यदि आप अपने बालों को खुला रखना चाहते हैं तो इसमें कर्ल्स बना लें. अगर आप अपने बालों को बांधते हैं तो यह मेसी बन का भी प्रयोग कर सकती है.