भीषण गर्मी में बेहतर वाईफाई सुविधा चाहिए तो राउटर का रखें ख्याल, वरना हो सकती है दिक्कत…

0

इस साल पड रही भीषण गर्मी ने हर किसी का जीना मोहाल कर रखा है, ऐसे में जहां इंसान हीटस्ट्रोक से मौत का शिकार हो रहे हैं, वहीं अप्लायंस का ओवरहीटिंग एक आम बात हो जाती है. इन दिनों लोग बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं, ब्रॉडबैंड कनेक्शन बहुत तेज है और अनलिमिटेड डेटा देता है. लेकिन ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को गर्मी से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल, तेज गर्मी वाईफाई कनेक्शन और स्पीड को बाधित करती है. ऐसे में, गर्मी के मामले में वाईफाई राउटर को भी खास ध्यान देना चाहिए. वाईफाई राउटर को ठंडा नहीं रखने से कई समस्याएं हो सकती हैं.

यदि आपके वाईफाई का राउटर भीषण गर्मी में गर्म हो गया है तो, उसे स्लो कर दें और हो सके तो डिवाइस को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट भी कर दें. ऐसा करने से इंटरनेट की रफ्तार धीमी पड़ जाती है और वीडियो या ऑडियो प्लेबैक में देरी हो सकती है. अगर राउटर बहुत गर्म होता है तो, सारी वायरलेस कनेक्टिविटी बिगड़ सकती है और सभी कनेक्टेड डिवाइस अलग हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं गर्मी से कैसे करें राउटर की सुरक्षा ?

राउटर को भीषण गर्मी से कैसे दिलाएं निजात

1. सुनिश्चित करें कि राउटर के चारों ओर पर्याप्त हवा है, राउटर को अलमारियां या फर्नीचर के पीछे रखने से बचना चाहिए. यह शेल्फ या स्टैंड पर रखना सबसे अच्छा है ताकि हवा पास करे और राउटर के किनारों या नीचे के वेंट को ब्लॉक न करें.

2. राउटर को सूरज से दूर रखें और किताब, कागज या कपड़े से वेंट को ढकने से बचें.

3. वाईफाई राउटर को कंप्यूटर, टीवी या माइक्रोवेव जैसे दूसरे उपकरणों के पास रखने से बचें क्योंकि ये उपकरण भी गर्म होते हैं, जो राउटर को ओवरहीटिंग का शिकार बना सकता है.

Also Read: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग आज से शुरू, जानें कैसे करें ?

4.अपने राउटर को एक हवादार जगह पर रखें जहां एयर सर्कूलेशन होता रहे. अगर बहुत गर्म हो रहा है तो टेबल फैन का इस्तेमाल करके इसे ठंडा कर सकते हैं.

5.जब कुछ काम नहीं करना है तो, वाईफाई मॉडम को बंद कर दें. ऐसा करने से उसे इस तरह की गर्मी में भी कूल डाउन रहने का अवसर मिलता है. राउटर स्थिर होगा तो उच्च स्पीड दे सकेगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More