हिम्मत है तो सामने आओ… अंग्रेजों की तरह हमले मत करोः हेमंत सोरेन

झारखंड: राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही JMM और BJP में टकराव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन  ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ” अगर हिम्मत है तो सामने से वार करो, कायरों की तरह पीछे से वॉर क्यों ?. साथ ही उन्होंने एक समाचार की हेडलाइन भी पोस्ट की है. इसमें दावा किया गया है उनकी छवि ख़राब करने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है.

सोरेन ने BJP पर बोला हमला…

मुख्यमंत्री सोरेन ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भाजपा के शासन में 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे. उस दौरान JPSC की परीक्षाएं भी नहीं कराई गई थी. बीजेपी शासन में वृद्धा पेंशन भी नहीं बढ़ी और और न ही किसी को राशन मिला. इसके चलते पांच साल में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान युवाओं को साईकिल बनाने और केले बेचने की सलाह क्यों दी गई. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार फिर चुनी जाती है तो वह लोगों और झारखंड के हर व्यक्ति के लिए काम करना जारी रखेंगे.

सोरेन ने क्या कहा…

सोरेन ने पोस्ट में कहा कि- कभी ED, कभी CBI, कभी कोई एजेंसी – कभी कोई और…
11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. 5 साल राज्य में रही. ख़ुद को डबल इंजिन सरकार बोलती रही,फिर रघुबर सरकार के पांच साल में सिर्फ़ हाथी क्यों उड़ी ?.

ALSO READ : ट्रंप की जीत ने एलन मस्क को किया मालामाल…

क्यों पांच सालों में 13000 स्कूल बंद किए ? क्यों पांच साल में 11 लाख. जी हां 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए ? … ऐसे आपसे सामने कई अनगिनत सवाल हैं.

हम अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. कोरोना में झारखंडी श्रमिकों को घर हवाई जहाज से लाने के साथ हमने ऊपर लिखे भाजपा सरकार के सभी कुकृत्यों को पीछे छोड़ हर वो काम किया, जो वो कभी सोच भी नहीं पाएं. और आगे युवाओं के हर मुद्दे के ईमानदारी पूर्वक समाधान से लेकर हर वो कार्य करेंगे जो हर एक झारखंडी के हित में होगा.

ALSO READ : झाड़ियों में खींच शरीर नोंचा और बीच रास्ते अर्धनग्न अवस्था में फेंका…दिल्ली में निर्भया कांड -2

दो चरणों में झारखण्ड में चुनाव…

बता दें कि झारखण्ड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में मतदान होगा. इसमें पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. इस बार के चुनाव में 2.6 करोड़ मतदाता शामिल होंगे जिसमें पुरुष, महिला युवा और पहली बार के मतदाता भी शामिल हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More