फोन और लैपटॉप की ओवरहीट से हैं परेशान तो, घर ले आएं ये गैजेट्स

0

देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. जहां इंसान गर्मी से बेहाल है वहीं, लैपटॉप और स्मार्टफोन गर्म होकर ब्लास्ट हो रहे हैं. यदि ब्लास्ट न भी हो तो, फिर भी डिवाइस को प्रभावित और नुकसान पहुंचाने का काम करता है. ऐसे में यदि आप भी अपने गैजेट्स की ओवरहीटिंग से परेशान हो गए हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको ठंडा रखने के काम आएगा तो, आइए जानते है कौन से हैं वो प्रोडक्ट जो आपके गैजेट को रखेंगे ठंडा ….

लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए गैजेट्स

लैपटॉप कूलिंग पैड:

यह पारंपरिक विकल्प आपके लैपटॉप को डेस्क से ऊपर उठाकर उचित हवा प्रदान करता है. कई कूलिंग पैड में बिल्ट-इन पंखे होते हैं, जो गर्मी को सक्रिय रूप से दूर रखते हैं.

वैक्यूम कूलर:

हार्डकोर गेमर्स या लैपटॉप को पूरी तरह से इस्तेमाल करने वालों के लिए वैक्यूम कूलर एक बेहतर विकल्प है. आंतरिक तापमान को कम करने के लिए यह वैक्यूम इफेक्ट का उपयोग करता है.

पोर्टेबल लैपटॉप स्टैंड:

पंखे के बिना भी एक साधारण स्टैंड आपके लैपटॉप को ऊपर उठाकर और उसे ठंडा रखकर एयरफ्लो को बेहतर बनाता है. साथ ही, यह ज़्यादा आरामदायक कामकाजी अनुभव के लिए बेहतर एर्गोनॉमिक्स देता है.

Also Read: Google Chrome Shortcuts: अब चुटकियों में होगा काम, बस जान ले ये ट्रिक्स

स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए गैजेट्स

मोबाइल कूलिंग केस:

हीट सिंक या कंडक्टिव मटीरियल इन पतले केस में होते हैं, जो आपके फोन से गर्मी को दूर करने में मदद करते हैं.

मिनी क्लिप-ऑन फैन:

ये छोटे और आरामदायक फैन आपके फोन के पीछे लगे होते हैं और आपको ताजा हवा देते हैं. यह वीडियो कॉल या गेमिंग के दौरान बहुत फायदेमंद है.

कूलिंग स्प्रे:

यह एक तरह का अस्थायी समाधान है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए डिजाइन किए गए कंप्रेशर एयर के कनस्तर का छिड़काव विशेष रूप से गर्म दिन पर ज्यादा गरम होने पर राहत देता है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More