Cyber Fraud का आप भी हो रहे हैं शिकार तो जाने कैसे लगाएं लगाम ?

0

तकनीक के इस दौर ने जहां चीजों को आसान करने में मदद की है वही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए रास्ते भी खुल गए हैं. ऐसे में सावधानी ही सबसे बडा बचाव है. आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. घटना के बाद पीड़ित के पास मात्र अफसोस के कुछ नहीं बचता है. यदि आप के साथ कोई ठगी को अंजाम देता है तो आप इन नियमों और हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी कमाई को वापस पा सकते है. इसको लेकर राष्ट्रीय केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षित डिजिटल भुगतान, इको-सिस्टम प्रदान करने और साइबर धोखाधड़ी से होने वाले वित्तीय नुकसान को कम करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म चलाता है.

साइबर क्राइम को लेकर कोई एक मामला नही है बल्कि हर महीने फेसबुक से जुड़े होते हैं. जिसमें व्यक्ति की डुप्लीकेट आईडी बनाकर या अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं, और अधिकांश लोग जानकारी नहीं होने से पुलिस पर निर्भर हैं, लेकिन फेसबुक पर बचाव के विकल्प भी हैं. आप घर बैठे फर्जी आईडी डिलीट करवा सकते हैं, यानी शिकायत के लिए थाने के चक्कर लगाने की अब आवश्यकता नहीं है.

ठगी का शिकार होने पर ऐसे दर्ज करें शिकायत

साइबर एक्सपर्ट कि माने तो, इस विकल्प के जरिए ही फेसबुक टीम जांच करके शिकायतकर्ता की सही आईडी को डिलीट कर सकती है,अगर ठग ने फर्जी शिकायत करके किसी यूजर की सही आईडी को डिलीट करना चाहता है तो फेसबुक टीम जांच कर शिकायतकर्ता की ही आईडी डिलीट कर सकती है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने राजस्थान सहित 14 राज्यों में साइबर अपराध की शिकायतों के लिए प्राथमिक रूप से हैल्पलाइन नंबर और पोर्टल शुरू किए हैं.

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि, किसी भी साइबर अपराध की शिकायत केंद्र सरकार के हैल्पलाइन नंबर 155260 पर या https://cybercrime.gov.in पर की जा सकती है. इसके लिए पोर्टल पर फार्म भरना पड़ेगा, लेकिन हेल्पलाइन पर आपसे जानकारी लेंगे. फिर स्थानीय टीम जांच करेगी. सक्षम रूप से कार्य करने के लिए संबंधित जिला पुलिस को भेजा जाएगा. फेसबुक पर सीधे शिकायत करने के लिए इन चरणों से गुजरना होगा.

Also read : शिक्षक की फर्जी फेसबुक और इंस्टा आईडी बनाकर ठगी, ऐसे हुआ खुलासा….

इस तरह लगाए साइबर ठगी पर लगाम

1 फेसबुक में साइन अप करें, फ़र्जी प्रोफाइल खोलें. प्रोफाइल पर दिखाई देने वाले तीन डॉट (…) ऑप्शन पर क्लिक करें.
2 स्क्रीन पर सहायता खोजने या रिपोर्ट प्रोफाइल रिपोर्ट करने का विकल्प मिलेगा. फर्जी प्रोफाइल की शिकायत या शिकायत करने के तीन तरीके हैं.
3 फर्जी प्रोफाइल आपकी खुद की है, इसलिए मैं हूँ पर क्लिक करें और फिर ME ऑप्शन पर क्लिक करें.

4 अगर आपका प्रोफाइल एक मित्र का है, तो कृपया अपने आप को कोई और क्लिक कर a Friend ऑप्शन चुनें. फर्जी प्रोफाइल खोजकर अगले पर क्लिक करके रिपोर्ट करें.

5 यदि किसी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया गया है, जो आपके फेसबुक मित्र या परिचित नहीं है तो फर्जी खाते पर क्लिक कर रिपोर्ट करें.

6: अंत में प्रस्तुत करें, फिर अगली स्क्रीन पर पूरा करें के ऑप्शन को चुनें, इससे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सामने आएंगे. इनबॉक्स मैसेज में केस नंबर उपलब्ध कराएंगे, फेसबुक की टीम इसके बाद अपने स्तर पर जांच करेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More