सम्मान निधि नहीं मिली तो किसान कराएं बैंक खाते का सत्यापन

किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं का किया गया समाधान

0

किसान दिवस पर के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अगर नहीं मिला है तो तत्काल बैंक में जाकर सत्यापन कराएं. सीडीओ की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ. जिसमें कृषि विभाग के साथ-साथ सिंचाई, यूपी नेडा, लघु सिंचाई, सहकारिता मस्त्य, उद्यान, नलकूप विद्युत पशुपालन, कृषि विपणन, मण्डी समिति, दुग्ध विकास अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं जनपद के कृषकों द्वारा सहभागिता की गई.

लोन जमा कर पाएं ब्याज में छूट

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि हर घर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का अभियान चल रहा है. किसान इसका लाभ उठाएं. किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत किसान ने अगर लोन लिया है तो हर साल त राशि जमा कर ब्याठज में छूट का लाभ प्राप्तड कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने हेतु आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पास बुक की कापी बैंक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा तथा एक लाख साठ हजार तक के लोन के लिए किसी भी प्रकार की भूमि के बंधक की आवश्यकता नहीं है.

also read : पेड़ से दातून तोड़ते समय बारजा ढहा, डायल 112 के दीवान समेत दो घायल 

31 दिसंबर तक ओटीएस लागू

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि 8 नम्वबर से 31 दिसम्बर तक ओटीएस लागू हुआ है, जिन किसानों का बिजली बिल जमा हेतु शेष हैं वे पहले आओ ज्यादा छूट पाओ के आधार पर अपना पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही बताया गया कि जिन किसानों के पास ट्यूबेल पर मोटर है वे उसमें मोटर में कैपसिटर बैक लगाकर 15 प्रतिशत बिजली की बचत कर सकते हैं. ट्यूबेल पर 31 दिसम्बर तक बकाया बिल जमा करने हेतु छूट मिलेगी.

यूपी नेडा द्वारा पीएम कुसुम सी-1 योजना के बारे में भी जानकारी दी गई. जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि केला, कटहल, गोभी बैंगन प्याज की बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं. साथ ही गेंदे व अन्य फूलों की खेती को बढ़ावा दिए जाने हेतु एक समिनार का आयोजन किया जाएगा. इसमें 25 स्वंय सहायता समूह की महिलाएं, 15 एफपीओ एवं 10 कृषक भाग लेंगे. जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर विभिन्न प्रजातियों के गेहॅू के बीज उपलब्ध हैं, जो 50 प्रतिशत अनुदान की दर पर देय है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More