‘सुधरेगा नहीं तो हटेगा’… मंत्री ने अधिकारी को दी चेतावनी…
BJP जिलाध्यक्ष ने CMO को जमकर फटकार लगाई
औरैया जिले में आज योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के सामने CMO और BJP नेता के बीच तीखी बहस हो गई. मंत्री के सामने ही BJP जिलाध्यक्ष ने CMO को जमकर फटकार लगाई और खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने कहा कि इन्होने जिले का माहौल खराब कर रखा है. चाहे जिससे भी इनके बारे में पूछ लीजिए. ये पूरी तरह से भ्रष्ट हो गए हैं. दोनों के बीच बढ़ती बहस को मंत्री ने शांत कराया और कहा कि अगर ये सुधरेंगे नहीं तो हटेंगे.
Also Read: वाराणसी: अब 10 सितम्बर से शहर में नही आने दिए जाएंगे बाहरी ई-रिक्शा, जाम से मिलेगी निजात
समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे मंत्री…
गौरतलब है कि, औरैया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद आज समीक्षा बैठक के लिए अपने जिले पहुंचे थे. इस बैठक में जिले के आलाधिकारी समेत BJP के पदाधिकारी भी मौजूद थे तभी बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष और CMO के बीच बहस हो गई. तीखी बहस होते देख डॉ. संजय निषाद BJP जिलाध्यक्ष को अपने पास बुलाया और पूरा मामला जाना.
प्रभारी मंत्री से BJP जिलाध्यक्ष ने की शिकायत
बता दें कि, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से शिकायत की कि- CMO ने जिले की हालात ख़राब कर रखी है. ये पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके हैं. किसी की भी नहीं सुनते हैं. इनके ऑफिस में सुनवाई तक नहीं होती है. इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने CMO को बुलाया और उन्हें सख्त हिदायत दी और उन्हें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा.
Also Read: BHU की हॉस्टल क्षमता में 5000 सीटों की होगी वृद्धि-कुलपति प्रो. सुधीर जैन
नहीं बदले तो हटेंगे…
इतना नहीं प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने CMO को सख्त हिदायत दी कि यदि आपने अपने कार्यशैली और व्यवहार में सुधर नहीं किया तो आपको जिले से हटना होगा. उन्होंने कहा कि हम जनता के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. अगर जनता की सुनवाई नहीं होगी तो गाज गिरनी तय है.