जब ‘पद्मावती’ के लिए ऐश्वर्या ने रखी थी ये शर्त…

अगर  फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय की शर्त मान ली होती तो सलमान और ऐश्वर्या  ‘पद्मावती’ में नजर आते। ऐश्वर्या की शर्त के कारण पद्मावती फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई थी।

भंसाली की पहली पसंद ऐश्‍वर्या और सलमान

मीडिया के अनुस  भंसाली अपनी फिल्‍म ‘पद्मावती’ सालों पहले सलमान खान और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ बनाना चाहते हैं। दोनों एक्‍टर्स ने पद्मावती के लिए अपनी सहमति भी दे दी थी, लेकिन ऐन मौके पर भंसाली के सामने रखी ऐश्‍वर्या की एक शर्त ने सारा खेल ही खराब कर दिया और फिल्‍म नहीं बन सकी और अब यह जाहिर हो चुका है कि ‘पद्मावती’ के लिए भंसाली की पहली पसंद ऐश्‍वर्या और सलमान थे।

read more :  हादसों से सबक लो प्रभु ! कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

अब भंसाली अपनी यह फिल्‍म रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ बना रहे हैं। बता दें, जिस समय भंसाली ‘पद्मावती’ बना रहे थे, उसी समय सलमान और ऐश्‍वर्या के रिश्‍तों में खटास आ चुकी थी और ऐश्‍वर्या ने भंसाली के सामने इस फिल्म को लेकर एक मुश्किल शर्त भी रख दी।

सलमान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाएं…

उन्‍होंने कहा कि वे एक ही सूरत में फिल्‍म कर सकती हैं अगर सलमान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाएं। यानी विलेन का किरदार। इसका मतलब यह भी था कि फिल्‍म में सलमान और ऐश्‍वर्या का साथ में एक भी सीन नहीं होगा। इस शर्त पर सलमान को मंजूर नहीं हुए। इस सब पर बात बिगड़ गई और बॉलीवुड के इस चर्चित कपल के साथ पद्मावती नहीं बन सकी। फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि रणवीर सिंह की भूमिका अलाउद्दीन खिलजी की है और शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी

लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच सब कुछ ठीक होता तो यह फिल्म बहुत पहले ही बन गई होती और फिर दीपिका रानी पद्मावती नहीं बन पातीं। कुछ दिनों पहले ही शाहिद ने कहा था, ‘मिस्टर भंसाली के साथ काम का अनुभव अद्भुत है। वह शानदार फिल्म-निर्माता हैं। उनके द्वारा दिए गए किरदार पर काम करने के लिए उत्साहित हूं। यह एक बड़ी फिल्म है और एक कलाकार के रूप में यह चुनौतीपूर्ण है।’ वहीं, अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर ने रोमन स्टाइल में अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज की घोषणा की थी। अभिनेता ने रोमन अंकों में फिल्म की तारीख साझा की थी। भंसाली की फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)