IDF का दावा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत…
नसरल्लाह अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा.
नई दिल्ली: इजराइली सेना ने दावा करते हुए कहा कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है. इजरायली डिफेन्स फ़ोर्स ने पुष्टि की है कि बेरूत हमले में नसरल्लाह मारा गया और अब वह दुनिया को नहीं डरा पाएगा.
IDF ने ‘X ‘ पर किया पोस्ट…
IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X ‘ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब दुनिया को नसरल्लाह डरा नहीं पाएगा. टाइम्स ऑफ़ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली वायु सेना ने रात में बेरुत में हमला किया था जिसमें कहा जा रहा है कि हमले के वक्त नसरल्लाह कमांड सेंटर में था.
हमले में बेटी की भी मौत…
गौरतलब है कि इस हमले में नसरल्लाह के साथ उसकी बेटी जैनब की भी मौत हो गई है. इजरायली इंटेलिजेंस एजेंसी को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि हेड क्वाटर में चीफ मौजूद है. इसके बाद इजराइल ने हमला किया और हमले में बाप- बेटी की मौत हो गई.
मौतों का जिम्मेदार है नसरल्लाह…
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि नसरल्लाह के 32 साल के कार्यकाल के दौरान कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की मौत हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि वह कई हत्याओं का जिम्मेदार था. यही सेना के सभी प्रमुख निर्णय लेता था और रणनीति बनाता था.
ALSO READ : पत्रकार की जांबाजी ! रिपोर्टिंग छोड़ बचाई डूबती महिला की जान…
हर खतरे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी: IDF
डेनियल हगारी के मुताबिक, ‘हसन नसरल्ला के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने 8 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ा था.’ आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले साल अक्टूबर से ही हिज्बुल्लाह ने इजरायल के नागरिकों पर लगातार और अकारण हमले जारी रखे हुए हैं.जिससे लेबनान और पूरे क्षेत्र में व्यापक तनाव बढ़ गया है. इजरायली सेना ऐसे हर व्यक्ति के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी जो इजरायल और उसके लोगों के खिलाफ है.
अस्पतालों को कराया जा रहा खाली…
बताया जा रहा है कि लेबनान में, विशेषकर अपने शिया समर्थकों के बीच नसरल्लाह सुप्रीम लीडर की साख रखता था. किसी देश के साथ युद्ध छेड़ने या शांति बहाली का निर्णय करने में सक्षम एकमात्र व्यक्ति के रूप में देखा जाता था.साल 2006 में भी लेबनान पर इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के मारे जाने का दावा किया गया था.