इन लक्षणों से करें बच्चेदानी के कैंसर की पहचान…

0

महिलाओं की प्रजनन प्रणाली में बच्चेदानी या गर्भाशय एक महत्वपूर्ण भाग होता है. यह गर्भधारण के बाद भ्रूण का विकास करता है. ऐसे में, हर महिला के लिए स्वस्थ बच्चेदानी बहुत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन आजकल महिलाओं में गर्भाशय से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, जो तनाव, खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान का परिणाम हैं. जिसकी वजह से बच्चेदानी में गांठ, सिस्ट या संक्रमण होने से गर्भधारण करना मुश्किल हो सकता है. आजकल बच्चेदानी के कैंसर के मामले महिलाओं में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.

कैसे होता है बच्चेदानी का कैंसर ?

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत यूटरस कैंसर की वजह से हो रही है. बच्चेदानी का कैंसर दो नामों से जाना जाता है: एंडोमेट्रियल कैंसर (Endometrial Cancer) और यूटेराइन कैंसर (Uterine Cancer). यह तब होता है जब गर्भाशय की अंदरूनी परत, एंडोमेट्रियम, की कोशिकाएं असामान्य रूप से विभाजित और बढ़ने लगती हैं. ये कोशिकाएं ट्यूमर बन जाती हैं, जो अंततः कैंसर बन जाती हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि, बच्चेदानी में कैंसर होने पर कई शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानने पर इलाज मिल सकता है. लेकिन अब बड़ा सवाल है कि, इसकी पहचान कैसे करें तो, परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको इस खबर में बच्चेदानी के कैंसर के लक्षण के बारे में बताने जा रहे है तो, आइए जानते है क्या होते है बच्चेदानी के कैंसर के लक्षण…

बच्चेदानी में कैंसर होने के लक्षण

पेट में दर्द

पेट के निचले हिस्से में दर्द और ऐंठन कैंसर का संकेत हो सकते है. महिलाओं को श्रोणि में ऐंठन भी हो सकता है. आपको डॉक्टर से तुरंत जाकर चेकअप करवाना चाहिए अगर आपको बार-बार ऐसा लगता है.

ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होना

अगर आपको पीरियड्स के अलावा अन्य दिनों में ब्लीडिंग होती है या महीने में कई बार ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होती है, तो इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें. ये बच्चेदानी में कैंसर के संकेत हो सकते हैं. लंबे समय से ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो डॉक्टर से तुरंत जांच करवाएं.

पीरियड का अधिक दिनों तक रहना

नियमित से अधिक दिनों तक चलने वाले पीरियड्स बच्चेदानी में कैंसर का संकेत हो सकते हैं. पीरियड्स के दौरान आपको अत्यधिक रक्तस्राव भी हो सकता है. यदि ऐसा हुआ है तो आपको स्त्रीरोग विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करना चाहिए.

जल्दी – जल्दी पेशाब का आना

बच्चेदानी का कैंसर आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या दे सकता है. कुछ महिलाओं को पेशाब में जलन और दर्द भी हो सकता है. इस तरह के लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.

मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग

महिलाओं में मेनोपॉज के बाद व्हाइट डिस्चार्ज या वेजाइनल ब्लीडिंग की समस्या भी बच्चेदानी के कैंसर का संकेत हो सकता है. मेनोपॉज के बाद ऐसे लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाएं, ताकि आपका समय पर इलाज किया जा सके.

Also Read: Stingy Husband Dealing: कंजूस पति से निकलवाने हैं मन चाहे पैसे तो, अपनाएं ये तरीके…

शारीरिक संपर्क करते समय दर्द

महिला को बच्चेदानी में कैंसर होने पर शारीरिक संबंध बनाते समय बहुत दर्द हो सकता है. आपको अपने पार्टनर के साथ सेक्स करते समय दर्द या असहजता महसूस होने पर चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More