IDBI Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक ने निकाली 500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0

IDBI Vacancy 2024: IDB Bank (Indian Industrial Development Bank) ने 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड O के पदों पर भर्ती निकाली है, 12 फरवरी को www.idbibank.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. 26 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 17 मार्च को असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा होगी, चयनित उम्मीदवारों को पहले एक वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स (PGDBF) करना होगा.

कोर्स का खर्च तीन लाख रुपये होगा. इस पाठ्यक्रम में छह महीने की क्लासेज, दो महीने की इंटर्नशिप और चार महीने की ऑन-जॉब ट्रेनिंग शामिल हैं. सफलतापूर्व पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद ही IDBI में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद पर नियुक्ति होगी. IDBI भर्ती में तीन साल का अनुभव आवश्यक होगा, इसके लिए दो लाख रुपये का बॉन्ड भरवाया जाएगा.

आवेदन की उम्र

उम्र २० से २५ वर्ष होनी चाहिए, उम्मीदवारों का जन्म 31 जनवरी 1999 से पहले या 31 जनवरी 2004 के बाद नहीं होना चाहिए. एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी; दिव्यांग उम्मीदवारों को दसवीं वर्ष की छूट मिलेगी. 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को पांच साल की अधिकतम छूट मिलेगी.

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री, कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान, क्षेत्रीय भाषा की अच्छी जानकारी हो.

सैलरी

ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड- 5,000 रुपये
इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड-15,000 रुपये
फुल टाइम सैलरी- . 6,14,000- 6,50,000 रुपये

चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू

ऑनलाइन टेस्ट की परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में कुल चार सेक्शन होंगे-
1. लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन (60 प्रश्न)
2.इंग्लिश लैंग्वेज (40 प्रश्न)
3.क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड (40 प्रश्न)
4. जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस (60 प्रश्न)
गलत जवाब देने पर चौथाई अंक काटा जाएगा

Also Read: Indian Railway: अब भरी ट्रेन में भी ऐसे मिलेगी खाली सीट …

आवेदन शुल्क

एसससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार- 200 रुपये
अन्य वर्गों के उम्मीदवारों के लिए- 1000 रुपये

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More