INDvAUS : ऑस्ट्रेलिया को 50वीं हार देना की चाहत में टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप में अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। इस बार इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है।
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की जबकि पिछले दो महीने में खेल में लगातार सुधार करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ पेशेवर रवैया दिखाया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में अब तक कुल 11 बार भिड़ंत हुई है। इसमें तीन बार भारत जीती है तो 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।
बता करें अगर वनडे की तो दोनों टीमों के बीच 136 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया 77 मैच जीती है। वहीं टीम इंडिया केवल 49 मैच जीत पाई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच तीन बजे से शुरू होगा। दोपहर ढाई बजे टॉस होगा।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर-नाइल, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, शॉन मार्श, जेसन बेहरेनडोर्फ, केन रिचर्डसन।
यह भी पढ़ें: धोनी ने नहीं किया ICC के नियमों का उल्लंघन
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी भारत की रणनीतिक परीक्षा