ICC T20 team: 2023 की बेस्ट टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव कप्तान
2023 की बेस्ट T 20 टीम का एलान
स्पोर्ट्स डेस्क: साल 2023 खत्म हो जाने के बाद 22 जनवरी को ICC ने जनवरी 2024 में वर्ष 2023 की बेस्ट T 20 टीम का एलान कर दिया है. T20 साल 2023 की बेस्ट टीम में एक बार फिर भारतीय खिलाडियों का दबदबा देखने को मिला है. ICC के द्वारा जारी की गई 11 खिलाडियों की सूची में कई भारतीय खिलाडियों को मौका मिला है. वहीं इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस टीम की कमान भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
ICC T20 टीम में भारतीय
ICC के द्वारा T20 जारी 11 खिलाडियों की लिस्ट में चार भारतीय खिलाडियों को मौका मिला है. इसमें टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल शामिल है.
टीम के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव
ICC ने T20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है जबकि विकेटकीपर के तौर में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाडियों की सूची में शामिल निकोलस पूरन को विकेट के पीछे की कमान सौंपी है. इतना ही नहीं इस समय सूर्यकुमार यादव ICC T 20 की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. साथ ही उन्हें पिछले साल भारत टी20 टीम का कप्तान भी बनाया गया था.
Weather: कोहरा संग भीषण गलन ,राहत के आसार नहीं
यशस्वी जायसवाल को मिली जगह
ICC के द्वारा साल 2023 में सबसे बेस्ट T20 टीम के लिए जिन खिलाडियों को मौका मिला है उनमे सबसे पहले भारतीय टीम में पिछले साल डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. इसका कारण है कि जायसवाल पिछले साल से लगातार टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.