ICC Ranking : बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक टॉप पर टीम इंडिया
वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मुकाबलों के समाप्त होने के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसके तहत खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारत ने बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक शीर्ष पायदान पर अपना स्थान सुनिश्चित किया है ।
ICC द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में दूसरी पायदान पर टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। वर्ल्ड कप में 5 शतक ठोक चुके रोहित को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो अब अंकों के मामले में विराट कोहली के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। रोहित 885 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं जबकि विराट कोहली रैंकिंग में 891 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं।
इसके साथ ही गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर वन पर हैं। जबकि, कुलदीप यादव ने शीर्ष 10 में जगह बना ली है। मुजीब उर रहमान ने लंबी छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वर्ल्ड कप में नंबर वन पर चल रहे गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में टॉप 5 में जगह नहीं बना सके हैं।
यह भी पढ़ें: कोहली को मिला ‘क्रिकेटर ऑफ द इयर’ का ताज
यह भी पढ़ें: विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में बने नम्बर वन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)