ICC Ranking: बुमराह ने रचा इतिहास…यह रिकार्ड बनाकर बनाकर गाड़ा झंडा
ICC Ranking: ICC ने आज एक बार फिर तजा रैंकिंग जारी कर दे है जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झंडे गाड़ दिए है. ICC की ताजा रैंकिंग में बुमराह 907 अंक पाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले बुमराह आश्विन के साथ 904 अंक पाने वाले गेंदबाज बने थे लेकिन अब उन्होंने आश्विन को पीछे छोड़ दिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक 30 विकेट लिए है और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बुमराह के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड…
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह के नाम यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज के ICC रैंकिंग में इतने अंक नहीं रहे हैं. बुमराह से पहले केवल यह उपलब्धि टीम के पूर्व स्पिनर आश्विन के नाम थी जिनके 904 अंक थे, जिसका रिकार्ड आज बुमराह ने तोड़ दिया है. आश्विन ने यह रिकॉर्ड 2016 में हासिल किया था लेकिन अब बुमराह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ALSO READ : होटल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की 12 दिन बाद मौत, दोस्त गिरफ्तार
सिडनी में इतिहास रच सकते हैं बुमराह
कहा जा रहा है कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का फाइनल मैच जो सिडनी में खेला जाएगा उसमें बुमराह एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है. फिलहाल यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. हरभजन ने 2000-01 सीरीज में 32 विकेट लिए थे जबकि बुमराह चार मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. उनके फॉर्म को देखते हुए यह इस तेज गेंदबाज के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं लगती.
ALSO READ : नए साल पर बाबा के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
ICC रैंकिंग में सिडनी बार्न्स टॉप पर…
गौरतलब है कि ICC रैंकिंग में सिडनी बार्न्स टॉप पर मौजूद हैं. मौजूदा सीरीज में बुमराह खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरे हैं. वह इस सीरीज में अब तक 30 विकेट हासिल कर चुके हैं. ओवरऑल बात करें तो बुमराह सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान के इमरान खान (922) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (920) क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.