दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी बने IAS धर्मेंद्र, आज लेंगे चार्ज
नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे.
दिल्ली के नए मुख्य सचिव के रूप में आईएएस धर्मेंद्र की नियुक्ति की गई है. वे फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आईएएस धर्मेंद्र को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित किया जाता है. 1 सितंबर से वह नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे.
धर्मेंद्र मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार की जगह लेंगे. नरेश कुमार का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो गया था, केंद्र सरकार की ओर से उनका दो बार कार्यकाल बढ़ाया गया. वहीं कल 31 अगस्त को उनका कार्यकाल भी समाप्त हो गया.
धर्मेंद्र का नाम बैच में सबसे आगे
दिल्ली के नए मुख्य सचिव के लिए एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र का नाम सबसे आगे चल रहा था. अब धर्मेंद्र मुख्य सचिव नरेश कुमार से पदभार ग्रहण करेंगे. धर्मेंद्र अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान में मुख्य सचिव हैं. वह 19 अप्रैल 2022 से इस पद पर कार्यरत हैं. धर्मेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने लंबे समय तक काम किया है.
ALSO READ: Vande Bharat Express: तीन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत , सफर होगा बेहद आसान
दिल्ली सरकार में निभा चुके हैं कई अहम जिम्मेदारियां
उन्होंने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली है. वह दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग में डिविजनल कमिश्नर सह सचिव के अलावा शहरी विकास समेत कई विभागों में विभिन्न पद संभाल चुके हैं. इसके साथ-साथ इन्होंने विभागों में संयुक्त सचिव के रूप में और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भी सेवाएं दे चुके हैं.