संविधान की वजह में मैं आज यहां हूं, “मन की बात” में बोले पीएम मोदी
महाकुंभ में पहली बार AI चैटबॉल का इस्तेमाल
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज अपने मासिक रेडिओ कार्यक्रम ” मन की बात” के 117वें एपिसोड को सम्बोधित किया. इस दौरान मोदी ने जनवरी में संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ, संविधान और कैंसर को लेकर बातचीत की. मोदी ने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं. महाकुंभ में पहली बार AI चैटबॉल का इस्तेमाल किया जाएगा जो 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी.
महाकुंभ की तैयारियों का पीएम ने किया जिक्र
पीएम मोदी बीते दिनों प्रयागराज दौरे पर गए थे. मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, “महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, बल्कि इसकी विशेषता विविधता में भी है. इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ जुटते हैं. लाखों संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है. कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है. अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.”
पीएम ने संविधान से जुड़ी वेबसाइट किया लॉच
पीएम मोदी ने कहा, “देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है. इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं.” प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से इस वेबसाइट का हिस्सा बनने का आग्रह किया.
संविधान हमारा मार्गदर्शक …
पीएम ने ” मन की बात” में संविधान पर भी अपनी बात रखी और कहा कि 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है. संविधान हमारा मार्गदर्शक है और निर्माताओं ने जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है.पीएम ने आगे कहा कि इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भारत अपने संविधान को अपनाने का 75 वर्ष मनाएगा. उन्होंने कहा कि इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए शुरू किया गया है, जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा.
ALSO READ : बुमराह ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज…
‘आयुष्मान भारत योजना’ का कैंसर के इलाज में बड़ा योगदान
मोदी ने कहा कि दुनिया के मशहूर Medical Journal Lancet की स्टडी वाकई बहुत उम्मीद बढ़ाने वाली है. इस जर्नल के मुताबिक अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है. समय पर इलाज का मतलब है कि कैंसर मरीज का इलाज 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है.’आयुष्मान भारत योजना’ ने…
ALSO READ : जंग शुरू, तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों को किया तबाह…
पीएम मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. 117वें एपिसोड में मोदी ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि महाकुंभ एकता का महाकुंभ भी है. मोदी ने संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि साल 2025 में संविधान को 75 साल पूरे होंगे. संविधान हमारा मार्गदर्शक है.