हैदराबाद एनकाउंटर : घटनास्थल की तस्वीरें आई सामने, शव अभी भी मौजूद
हैदराबाद महिला वेटनरी डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।
इस घटना के बाद से पूरे देश में लोग हैदराबाद पुलिस के इस कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे है।
हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई के बाद महिलाओं ने पुलिस के समर्थन में नारे लगाए।
सोशल मीडिया पर एनकाउंटर के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई है।
यहां आरोपियों के शव अभी भी मौजूद है।
पीड़िता के पिता ने ज़ाहिर की ख़ुशी-
दरिंदों के एनकाउंटर पर वेटनरी डॉक्टर के पिता ने ख़ुशी ज़ाहिर की।
उन्होंने कहा, ‘मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी।
वहीं इस मामले में एक आरोपी की पत्नी बोल ने कहा कि सोचा नहीं था इस तरह मार देंगे।
बता दे कि हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को सीन रीक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर ले गयी थी।
उसी दौरान भागने का प्रयास के दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में ‘जस्टिस ऑन द स्पॉट’ : जानें कौन हैं ‘एनकाउंटर मैन’ कमिश्नर सज्जनार
यह भी पढ़ें: तेलंगाना दुष्कर्म-हत्या : चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)