हैदराबाद व लखनऊ के पास आगे निकलने का मौका, प्लेआफ में जाने की जंग आज
प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक
IPL 2024: LSG और SRH के बीच आज शाम IPL 2024 सीजन का 57वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण है. यह भी कहा जा रहा है कि जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी वह प्लेऑफ में पहुँच सकती है. इस समय प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक हो गई है.
कब होगा मैच?…
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच आज का मुकाबला शाम 07:30 बजे हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस मुकाबले से आधा घंटा पहले होगा.
हैदराबाद का रिकॉर्ड?…
बता दें कि अभी तक इस मैदान में कुल 75 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत हासिल की है. इस मैदान का एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि यह पर टॉस हारने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं. इस मैदान का उच्चतम स्कोर 277 रन है जो इसी सीजन में SRH ने बनाया था.
LSG vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड…
आईपीएल इतिहास में अब तक LSG और SRH के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमे तीनों मुकाबलों में LSG को जीत मिली है. अगर दोनों टीमों के बीच स्कोंर की बात करें तो यहाँ LSG का उच्चतम स्कोर 185 जबकि SRH का 182 रन है.
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट…
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच (SRH vs LSG Pitch Report) आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होती है. इसका कारण यह भी है कि यहां ग्राउंड छोटा है. इस सीजन में हैदराबाद की टीम इस मैदान में 277 रन का बड़ा स्कोर भी बना चुकी है. ऐसे में आज के मैच में भी जमकर रन बरसने की उम्मीद जताई जा रही है.
पीएम मोदी के रोड शो से पूरे देश में जाएगा एक भारत का संदेश
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर.