कौन हैं ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ शकुंतला देवी? चुटकियों में सॉल्व कर देती थीं गणित की पहेलियां
मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी पर बन रही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में शकुंतला देवी का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन निभा रहीं हैं।
प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर कहा जाता था। उन्हें अविश्वसनीय रूप से तेजी से गणना करने की क्षमता के लिए जाना जाता था।
शकुंतला की प्रतिभा पहली बार 5 साल की उम्र में दिखी थी जब उन्होंने 18 वर्षीय छात्रों के लिए गणित की समस्या हल की थी।
आंकड़ों की बाजीगिरी में मशीन को मात देने वाली शकुंतला देवी का निधन 21 अप्रैल 2013 को हुआ। इन्हें ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता है।
अद्भुत प्रतिभा की धनी थीं शकुंतला-
प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा की धनी थी। वह बचपन से ही गणित के कठिन सवालों को बिना कागज और कलम के हल कर लिया करती थीं।
उनकी इसी प्रतिभा की वजह से साल 1982 में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था।
4 नवंबर 1929 को बेंगलुरू में जन्मीं शकुंतला ने कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी। उनके पिता सर्कस के कलाकार थे।
3 साल की शकुंतला जब अपने पिता के साथ ताश खेल रहीं थी तो उनके पिता ने पाया कि उनकी बेटी में मानसिक योग्यता के सवालों को हल करने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें: अंग्रेजी के वो शब्द जो बने हैं हिंदी से
यह भी पढ़ें: भारत के सैनिकों के पास होगा अभेद स्वदेशी बुलेट प्रूफ जैकेट