पाक ने फिर की ‘नापाक’ हरकत
पाकिस्तान द्वारा शनिवार शाम संघर्षविराम (ceasefire)के उल्लंघन के बाद पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी हुई। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के दिगवर इलाके में शाम 7.30 बजे नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी और गोलाबारी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का दृढ़तापूर्वक जवाब दिया और दोनों ओर से गोलीबारी व गोलाबारी लगभग 25 मिनट तक जारी रही।
पाकिस्तान आपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक लगातार संघर्षविराम करता रहता है पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी इलाके में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तान की सेना ने सुबह करीब साढ़े सात बजे राजौरी सेक्टर और पुंछ में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे।
read more : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
एक मोर्टार सेना के बंकर पर गिरा, जिससे नायक मुदस्सर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने बालाकोट, मांजाकोट और बारोटी पट्टी में रिहायशी इलाकों पर भी मोर्टार दागे हैं।
सीमा पर पाक की गोलाबारी के चलते मांजाकोट और बालाकोट पट्टयों में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोगों को भीषण गोलाबारी की वजह से घरों से बाहर न आने की सलाह दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)