आखिर कैसे? ट्रेन गुजर जाने के बाद भी बच गया युवक
‘जाको राखे साईंया, मार सके न कोय’, यह कहावत यूपी के देवरिया जिले में बुधवार को उस समय देखने को मिली जब एक युवक के ऊपर से पूरी ट्रेन (train) गुजर गई। यह नजारा स्टेशन पर खड़े जितने भी लोगों ने देखा उन्होंने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली। जानकारी के अनुसार घटना करीब ढाई बजे बाघ एक्सप्रेस बनकटा रेलवे स्टेशन के प्लर्टफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। वही अप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। बाघ एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए युवक मालगाड़ी के नीचे से निकलना चाह रहा था, तभी ट्रेन का सिग्नल ग्रीन हो गया। ट्रेन में जब हरकत दिखाई तो युवक ने बिना हिले डुले वह पटरी पर ही लेट गया और पूरी ट्रेन गुजर गई। ट्रेन निकलने के बाद युवक खड़े होकर चलने लगा, इस दौरान युवक को एक खरोंच तक नही आई।
देखिए विडियो:
https://youtu.be/Z3jkGoQi9gM
Also Read: पंचकूला में हिंसा भड़काने वाला आरोपी पवन इंसा गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शी ने दी पूरी जानकारी
बृजेश ने बताया कि उसके सामने वह युवक ट्रेन के नीचे से घुसा, लेकिन ट्रेन चलने लगी तो वह लेट गया। स्टेशन मास्टर कन्हैया गिरि का भी कहना हैं कि अक्सर यहां लोग ट्रेन के नीचे से ट्रैक पार करके दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी गाड़ी को पकड़ने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि युवक शायद सिवान का रहने वाला था। लोग अक्सर शराब पीने के लिए यहां आते हैं, और हमेशा की तरह मालगाड़ी यहां खड़ी रहती हैं। वह युवक बाघ एक्सप्रेस पकड़ने के लिए मालगाड़ी के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन ने ग्रीन सिग्नल देख कर चल दी, लेकिन उसने इधर उधर ना छिटक कर ट्रेन की पटरी के बीचोबीच लेट गया।
साभार: (www.youtube.com)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)