मौसमी बीमारियों से कैसे करें बचाव, परिषदीय स्कूलों में चलेगा अभियान

बरसात के मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष अभियान...

0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बरसात के मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. यह अभियान परिषदीय विद्यालयों में तो चलाए ही जाएंगे, साथ ही अभिभावकों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. अधिक वर्षा के कारण आबादी के आसपास होने वाले जलभराव से बीमारियों के पनपने की आशंका को देखते हुए योगी सरकार ने यह कदम उठाया है.

बच्चें फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर आएं स्कूल

बरसात के दिनों में गांवों और शहरों के कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में विशेष कदम उठाए हैं. इसमें बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई तथा जलभराव की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

UP में निवेश कर रहीं कम्पनियों से CM योगी ने की ये बड़ी अपील, आप भी जानिए | CM Yogi made this big appeal to the companies investing in UP - Hindi Oneindia

 

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम

बरसात के मौसम में जलभराव के कारण मच्छरों के पनपने से बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए योगी सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को इन बीमारियों से बचाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. इतना ही नहीं किसी बच्चे में बुखार या सिरदर्द के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास करने को भी कहा गया है.

Today Follow These Health Tips To Prevent Rainy Season Diseases Know Details In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Health Tips:मानसून में होने वाले रोगों से बचाव के लिए अपनाएं

शिक्षक-अभिभावक जागरूकता अभियान

विद्यालय प्रबंधन समितियों और अध्यापक-अभिभावक बैठकों के माध्यम से अभिभावकों को डेंगू और अन्य बीमारियों के खतरों से अवगत कराया जा रहा है. उन्हें यह भी समझाया जा रहा है कि बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाकर स्कूल भेजना जरूरी है.

परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक – शिक्षक की बैठक हुई संपन्न – हिन्दुस्तान जनता न्यूज

 

Also Read-  स्वास्थ्य विभाग : दिल को कैस संभाले, दी गई जानकारी

जलभराव की समस्या का समाधान

योगी सरकार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि स्कूल परिसर में जलभराव की समस्या होने पर तुरंत जल निकासी की व्यवस्था करें और मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव कराएं.

बारिश से चरमराया दिल्ली का सिस्टम, केजरीवाल ने रद्द की मंत्रियों-अफसरों की  छुट्टी, ऑनसाइट करेंगे इंस्पेक्शन - Delhi system collapsed due to rain CM  Arvind Kejriwal ...

 

फॉगिंग और साफ-सफाई की व्यवस्था

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निर्देशन में स्कूल परिसरों में फॉगिंग और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है. स्कूल के गमलों, टायरों, बोतलों में पानी इकट्ठा न होने देने की भी खास तैयारी की गई है. मच्छरों से बचने के लिए फॉगिंग के लिए स्थानीय निकायों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Anti-larva spraying in more than 6 villages after DM's instructions, instructions for cleanliness | बिधूना में ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग शुरू: DM के निर्देश के बाद 6 से ज्यादा गांवों ...

Also Read-  छात्रों की प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम से धक्का-मुक्की, जमकर कर रहे नारेबाजी

समुदाय का सहयोग लेने पर जोर

पंचायत, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कर्मचारी और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर अभिभावकों खासकर माताओं को इन प्रयासों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. घर से स्कूल के लिए निकलने वाले बच्चे के बचाव के पूरे प्रबंध कर भेजने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More