क्रिकेट के ओटीटी पर पहुंचने से कितने बदले मायने..

एक साथ 5.9 करोड़ लोगों की लाइव स्ट्रीमिग का हॉटस्टार ने बनाया रिकॉर्ड

0

एक दौर वो था जब लोग कानों से ट्रांजिस्टर लगाए मैच की कमेंट्री सुना करते थे, फिर दौर आया टेलीविजन का जिसमें लोग क्रिकेट के लिए सारे काम छोड़कर टीवी के आगे बैठकर मैच का लुफ्त उठाया करते थे. दूसरी ओर नेशनल टीवी पर फ्री में होने वाली मैच के टेलीकॉस्ट से हजारों लोग मैच का लुफ्त उठाया करते थे. ऐसे में मैच का खुमार खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता था, लेकिन बीच के कुछ सालों में इसके मायने तब बदल गए जब यह प्रसारण बंद कर दिया गया. हजारों फैंस चाहकर भी इन मैचों को नहीं देख पा रहे थे, इसका नतीजा यह हुआ क्रिकेट की लोकप्रियता में कमी आने लगी. लेकिन एक बार फिर से यह लोकप्रियता लौटी है ओटीटी के प्लेटफार्म से. इसने क्रिकेट को इतने दर्शक दिए है कि रविवार को हुए क्रिकेट विश्वकप के मुकाबले में डिज्नी हॉट स्टार ने रिकॉर्ड ही बना दिया.

कब से हुई फ्री स्ट्रीमिंग की शुरूआत

साल 2023 में हुए आईपीएल के 16 वें सीजन से ओटीटी पर क्रिकेट की फ्री स्ट्रीमिंग की शुरूआत की गई. आईपीएल का प्रसाऱण जियो टीवी पर मुफ्त में किया जा रहा था. आईपीएल 16 के फ्री प्रसारण ने दर्शकों ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया था. आंकड़ों के मुताबिक आईपीएल के फाइनल मुकाबले में 3.2 करोड़ लोगों नें एक साथ बैठकर मुकाबला देखने का रिकॉर्ड बनाया था जिसकी चर्चा जोरों पर रही. इन नतीजों को देखने के बाद इस साल हुए विश्वकप 2023 की फ्री स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर की जा रही थी. ऐसे में रोज के मुकाबले में करोडों की संख्या में लोग मैच देख रहे थे.

इसके अलावा विश्वकप फाइनल के मुकाबले को देखने इतने दर्शक बैठे की रिकॉर्ड ही बन गया. जानकारी देते हुए डिज्नी ने बताया कि, इस विश्व कप रिकॉर्ड के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में बना 5.3 करोड़ दर्शकों का रिकॉर्ड भी टूट गया. ओटीटी प्लैटफॉर्म ने एक बयान में कहा, डिज्नी-हॉटस्टार पर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या लगभग 5.9 करोड़ दर्ज की गई.

ओटीटी पर बढ़ती दर्शकों की संख्या की क्या है वजह

ओटीटी पर बढ़ती दर्शकों की संख्या की मुख्य वजह सुविधाजनक प्रसारण है. इसको इस तरह से समझा जा सकता है. बीते सालों के बाकी हर संसाधन पर क्रिकेट या कोई अन्य चीज का प्रसारण देखने के लिए इंसान को बंधने की जरूरत होती है. उसके लिए उसे खासतौर पर समय निकालना पड़ता था. ऐसा नहीं है वे अच्छे नहीं थे या उनका दौर चला गया, लेकिन कहते हैं न समय की मांग अब बदल गयी है. आज का इंसान बंधने से ज्यादा छोड़ देना पसंद करता है.

ऐसे में ओटीटी ने लोगों के हाथों में लाकर मैच को रख दिया है, काम करते, चलते – फिरते, खाते – लेटे, घर – ऑफिस आप कहीं भी किसी भी समय में क्रिकेट या किसी भी अन्य चीज का लुफ्त उठा सकते हैं. यही वजह है कि, पहले फिल्मी जगत और अब खेल जगत भी ओटीटी दुनिया में अपने पांव जमाता हुआ नजर आ रहा है.

क्या है ओटीटी प्लेटफार्म ?

Over-the-top यानी ओटीडी प्लेटफॉर्म इंटरनेट के माध्यम से विडियो या अन्य डिजिटल मीडिया कंटेंट प्रसारित करता है, यह ओटीटी प्लेटफॉर्म एक प्रकार का ऐप है जो गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. हर कंपनी का अपना OTT प्लेटफॉर्म है. इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको उनका सब्स्क्रिप्शन लेना होगा.

सबसे पहले ओटीटी प्लेफार्म की शुरूआत अमेरिका से हुई थी, फिर यह भारत में धीरे-धीरे आया जिसकी आज मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डिवाइसेस, वोइसआईपी कॉल, और चैनल मैसेजिंग में इसका सर्वाधिक उपयोग होता है.

ओटीटी की भारत में कब से हुई शुरूआत?

यूं तो दुनिया में ओटीटी की शुरुआत 1997 में हुई. 25 साल पहले, अमेरिकी व्यक्ति रीड हेस्टिंग्स ने नेटफ्लिक्स को दुनिया के सामने पेश किया था. लेकिन आप जानते हैं कि, भारत में पहला OTT प्लेटफॉर्म कौन सा था और कब शुरू हुआ? अगर ऐसा नहीं है, तो आपको बता दें कि, नेटफिलक्स या अमेजन नहीं, बल्कि बिगफ्लिक्स भारत का पहला ओटीटी प्लेटफार्म था, जिसकी शुरूआत साल 2008 में रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा की गयी थी. Bigflix, रिलायंस एंटरटेनमेंट का भारत में पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म था. हालांकि, डिजिवाइव ने 2010 में NEXG TV नामक ओटीटी मोबाइल ऐप लांच किया, जो टीवी को ऑन डिमांड दिखा सकता था.

ओटीटी पर प्रसारण का असर

ओटीटी के बढते खुमार को आप इस तरह से समझ सकते है कि, रविवार को विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था. जिसका प्रसारण डीडी स्पोट्स के साथ – साथ डिज्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर भी किया जा रहा था. मैच खत्म होने के बाद ओटीटी के आंकड़ों ने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, इस एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप मुकाबले को 5.9 करोड़ दर्शकों देख रहे थे. जो अब एक रिकॉर्ड बन गया है, इसकी जानकारी ओटीटी प्लैटफॉर्म की तरफ से दी गयी.

इसके साथ ही डिज्नी हॉटस्टार के मुताबिक, इस विश्व कप रिकॉर्ड के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में बना 5.3 करोड़ दर्शकों का रिकॉर्ड भी टूट गया. ओटीटी प्लैटफॉर्म ने एक बयान में कहा, डिज्नी-हॉटस्टार पर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या लगभग 5.9 करोड़ दर्ज की गई.

also read : आखिर क्या है हलाल सर्टिफाइड, जिस पर सरकार ने लिया एक्शन …

रिकॉर्ड को लेकर डिज्नी हॉटस्टार प्रमुख ने कही ये बात

विश्वकप फाइनल के दौरान बने डिज्नी हॉटस्टार के रिकॉर्ड को लेकर हॉटस्टार प्रमुख शिवानंद ने कहा कि, ”डिज्नी-हॉटस्टार पर 5.9 करोड़ दर्शकों ने फाइनल मैच देखा, जिसने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन ने उन्हें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में नयी ऊंचाइयां छूने के लिए लगातार प्रेरित किया है.पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप प्रतियोगिता में भारत बनाम पाकिस्तान के लीग मैच में 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देखा था.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More